अमरावतीमुख्य समाचार

‘वह’ बस थी पीएसआई की पत्नी के नाम पर

बुलढाणा हासदे को लेकर सामने आयी जानकारी

अमरावती/दि.3 – बुलढाणा के सिंदखेज राजा तहसील अंतर्गत पिंपलखुटा से होकर गुजरने वाले समृद्धि महामार्ग पर हादसे का शिकार होने के साथ ही 26 यात्रियों सहित पूरी तरह जलकर खाक हो जाने वाली विदर्भ ट्रैवल्स की लक्झरी बस को लेकर जानकारी सामने आयी है कि, यह बस पुलिस उपनिरीक्षक भास्कर दरने की पत्नी प्रगती दरने के नाम पर रजिस्टर्ड थी. बता दें कि, यवतमाल में रहने वाले वीरेंद्र दरने एवं भास्कर दरने इन दो भाईयों द्बारा विदर्भ ट्रैवल्स का संचालन किया जाता है. जिसमें से भास्कर दरने महाराष्ट्र पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है और पीएसआई दरने की पत्नी के नाम पर ही उक्त लक्झरी बस रजिस्टर्ड थी.
हादसे की जानकारी मिलते ही दरने बंधु तुरंत ही दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने बताया कि, गाडी के सभी दस्तावेज व फिटनेस प्रमाणपत्र परिपूर्ण थे. साथ ही बस को समृद्धि एक्सप्रसे वे पर ले जाने से पहले वाहन चालक ने टायर की हवा भी चेक करवाई थी.

Related Articles

Back to top button