* क्षेत्रवासियों ने पुष्पगुच्छ देकर माना आभार
अमरावती/ दि.5 – बडनेरा स्थित जुनी बस्ती कब्रस्तान में डॉ. अलबिना शेख के प्रयासों से भव्य शेड व वजु खाना साकार हुआ है. यहां जनाजे की नमाज अदा करने के लिए आने वालों को धूप और बारिश के मौसम में परेशानियों का सामना करना पडता था. समाज बंधुओं की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पहल फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. अलबिना फिरोज खान ने महानगर पालिका और राज्य सरकार से 55 लाख रुपए का निधि मंजूर कराया. जिसके तहत प्राप्त 16 लाख रुपए की प्रथम किश्त से कब्रस्तान में विशाल शेड का निर्माण किया गया. डॉ. अलबिना खान के प्रयासों से इस कब्रस्तान में कई सालों बाद सुविधा उपलब्ध होने से नागरिकों ने उनका आभार व्यक्त कर सम्मान किया.
जुनी बस्ती स्थित कब्रस्तान का विकास कर यहां जनाजे की नमाज अदा करने के लिए आने वालों के लिए शेड का निर्माण करने की मांग नागरिकों व्दारा लगातार की जा रही थी. इसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाज सेवकों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसपर नागरिकों की समस्या को देखते हुए डॉ. अलबिना खान ने मनपा व राज्य सरकार को कब्रस्तान सुधार के लिए प्रस्ताव पेश किया. जिसके तहत 55 लाख रुपए का निधि मंजूर हुआ है. उस निधि की पहले किश्त के रुप में 16 लाख रुपए प्राप्त्ा हुए. उस निधि से कब्रस्तान में वजु खाना, बोअरिंग व पानी की टंकी तथा शेड का निर्माण किया गया. सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रसर रहने वाले पहल फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. अलबिना खान व्दारा विविध प्रकार के उपक्रम चलाये जाते है. भविष्य में भी नागरिकों के लिए विविध उपक्रम चलाने का आश्वासन डॉ.अलबिना खान ने किया.