* श्रीवास, जोशी और नंनदवंशी की प्रस्तुति
अमरावती/दि.8- श्री श्याम लखदातार परिवार व्दारा श्री श्याम सावन झूला महोत्सव में गत रात रायली प्लॉट स्थित सतीधाम के भव्य श्री श्याम दरबार में भजन संध्या का शानदार आयोजन किया गया. पधारे हुए गायक जय जोशी, सुमित बावरा उर्फ श्रीवास, परतवाडा के आदर्श नंदनवंशी ने वो समा बांधा कि हर कोई भक्तिरस में सराबोर हो गया. श्याम के सुंदर भजनों पर सैकडों श्रद्धालु थिरक उठे थे. देर रात तक चली भजन संध्या का लोगों ने आनंद लिया. पुष्पवर्षा की गई. आयोजक कुणाल सोनी और संजोग तायवाडे ने छप्पन भोग, अखंड ज्योत दर्शन रखे थे. भक्तों पर इत्र वर्षा कर आनंद व्यक्त किया गया.
* एक से बढकर एक भजन
सावन का महीना रिमझिम बरसे पानी आया है खाटू से चलकर शीश का दानी जय जोशी ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की आज घनेही चावसु मैं थाने मनावा….सुमित बावरा व आदर्श सूर्यवंशी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया. धन घड़ी धन भाग्य हमारा लीलें चढ श्री श्याम पधारा करो स्वागत बाबा को… ख़ाटू से आये बाबा श्याम हो देखो कीर्तन में…. गिरधर मेरे मौसम आया…..सावन का महीना रिमझिम बरसे पानी…. तुम्हें झूले में झुलाऊँगा सावन को आने दो ….बोलोजी दयालु दिलदार के करूँ बोलो बोलो थारी मनुहार के करूँ…
* हम सभी के प्रिय जय भैया जोशी
हमारे उभरते लाडले भजन सम्राट सुमित बावरा और परतवाडा से नई उमंग नये जोश के साथ आदर्श भाई नंदनवंशी ने सावन झुला महोत्सव को चार चाँद लगाये. इन तीनों ने मौसम बदल दिया. इस आयोजन मे जो दरबार सजाने का काम हमारे सभी के प्रिय राहुल भाई तायवाडे ने किया वो सही मे इसके लिए शब्द नही है पर दरबार को सावन महिने जैसा बना दिया चारों तरफ हरियाली जैसा माहौल था पूर्ण परिसर गुब्बारों से सजाया गया था. पुष्पा वर्षा इत्र के खुशबू पूर्ण परिसर में महक रही थी. महत्वपूर्ण परिसर में और आयोजन मे सतीधाम मंदिर समिति का बहुत अच्छा योगदान मिला हम उनके आभारी है. आप सभी श्याम प्रेमी का हम सभी श्री श्याम लखदातार परिवार की ओर से शुक्रिया अदा करते हैं आप सभी ने इस आयोजन को अपना योगदान दिया. बाबा आप सभी की मनोकामनाएं पुरी करे यही बाबा के चरणों में अरदास करते हैं
जय श्री श्याम श्री श्याम लखदातार परिवार के संजोग तयवाड़े, कुणाल सोनी, सुभाष साहू, राहुल तायवाड़े, राज ठाकुर, अक्षय बोबडे, साहिल सर्विया, राजू शर्मा, सुजीत मुराई, शुभम देशमुख, शुभम साहू, विपिन गुप्ता, हितेश गोहिल, संदीप तिवारी, प्रेम तावडे, विजय चढ़ार, संजय जैन, श्याम साहू, मंगेश शर्मा, आकाश पवार अश्विन ठाकुर अमर मतपाने राजा, अक्षय मतलाने, कार्तिक व्यास, सागर गुप्ता, जय जोशी, दीपक चौधरी, आनंद सिंघानिया, अक्षय इंगोले, गोलू चोपड़े, सूरज ठाकुर ,मयंक गोहिल, प्रतीक गुप्ता, विजय अग्रवाल, निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, सुमित चांडक, सचिन सर्विया, बिट्टू पाटिल ,विशाल तिवारी, मनीष महाराज, विक्की गुप्ता, अंकित साहू, मयूर सोनी, राजेश व्यास, सुनील शर्मा, प्रकाश तिवारी, गोविंद जोशी, अनमोल तिवारी, सागर साहू , गोलू पाटिल, दर्शन पनिया, शुभम पांडे, कृष्णा साहू, महेश साहू, राजेश पडा, गोपाल साहू अनेक भक्तगण सम्मलित थे.