अमरावतीमहाराष्ट्र

नरसम्मा हिरैया कॉलेज में अवतरित हुई शेगांव नगरी

श्री गजानन महाराज विजय ग्रंथ का हुआ सामूहिक पारायण

* विद्या पडवल की वाणी में ग्रंथ वाचन
अमरावती/ दि. 17-स्थानीय किरण नगर स्थित नरसम्मा हिरैया कॉलेज में कल श्री संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ सामूहिक पारायण का आयोजन किया गया था. जिसमें श्री संत गजानन महाराज की परम भक्त विद्या पडवल (मुंबई) की मधुरवाणी में श्री विजय ग्रंथ का सामूहिक वाचन हुआ. इस अवसर पर हजारों महिलाओं ने उत्साह के साथ सहभाग लिया और जैसे शेगांव नगरी साक्षात यहां अवतरित हुई. ऐसा उन्हें अहसास हुआ.
श्री संत गजानन महाराज सेवा समिति द्बारा कल संकष्टी चतुर्थी के शुभ दिन पर श्री संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण श्री संत गजानन महाराज की कृपा व आशीर्वाद से ‘सेवा ही साधना’ इस मंत्र का जतन कर पूर्व पार्षद तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले की पहल पर हभप दासगणु महाराज लिखित श्री गजानन विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण वाचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें हजारों भाविकों ने पारायण के पश्चात महाप्रसाद का लाभ लिया.

* सुबह 6 बजे से हुई पारायण की शुरूआत
सुबह 6 बजे से श्री संत गजानन महाराज की परम भक्त विद्या पडवल ने जय गजानन, जय गजानन का मंत्र जॉप कर श्री का आवाहन किया और श्री विजय ग्रंथ वाचन की शुरूआत अपनी वाणी में की. विद्या पडवल की वाणी में एक के बाद एक पंक्तियां पारायण मंडप में गूंज रही थी, ऐसा अहसास हो रहा था कि साक्षात शेगांव नगरी यहां अवतरित हुई. हजारों भक्तों ने विद्या पडवल का साथ देकर एक के बाद एक अध्याय का श्रध्दा व भक्ति के साथ वाचन किया. संत गजानन महाराज की कथाओं लीलाओं के भक्तिमय सूरों में मंडप परिसर डूब गया. 6.30 बजे शुरू हुए पारायण का पहला ब्रेक सातवें अध्याय के पश्चात 15 मिनट का हुआ. इस दौरान पारायण वाचकों के लिए चाय पानी का प्रबंध किया गया था. विजय ग्रंथ के 8 से 14 वें अध्याय के पश्चात दूसरा ब्रेक 15 मिनट का हुआ. इस समय भाविकों को फराल का वितरण किया गया. उसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे 21 वें अध्याय के बाद पारायण का समापन हुआ. उसके पश्चात उपस्थित मान्यवरों के हस्ते महाआरती की गई. पारायण को नजदीक से देखने भक्तों के लिए पारायण मंडप में विशाल स्क्रीन की व्यवस्था आयोजन समिति द्बारा की गई थी. जिसे सभी ने सराहा.

* स्वास्थ्य सेवा तथा चप्पल स्टैंड की व्यवस्था
संत नगरी शेगांव में जिस प्रकार से दर्शन करने भाविक पहुंचते है और वह सर्वप्रथम अपनी चप्पल और जूते स्टैंड पर जमा कर टोकन लेते है. उसी तर्ज पर पारायण समारोह मंडप परिसर में स्टैंड की व्यवस्था की गई थी. पारायण करने बैठे भक्तों के जूते चप्पल सही तरीके से रखकर प्रत्येक भाविकों को कूपन दिए गये. पारायण वाचन के दौरान किसी भक्त की तबियत बिगड जाने या फिर कोई दिक्कत आने पर उस भाविक के प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य सेवा का भी प्रबंध किया गया था. दिन भर पारायण स्तर पर वैद्यकीय टीम मौजूद रही.
* हजारों भाविकों ने लिया महाप्रसाद का लाभ
श्री संत गजानन महाराज पारायण वाचन के बाद मंडप के समीप ही महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. जिसमें अनुशासनबध्द स्वयंसेवकों ने महाप्रसाद का वितरण कतारबध्द खडे भाविकों को किया. जगह- जगह पर सेवाधारियों द्बारा भाविकों को महाप्रसाद का वितरण किया. रविवार को सुबह 6 बजे से शुरू हुए इस पारायण समारोह के दौरान पारायण मंडप में शाम तक राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बडनेरा के विधायक रवि राणा जिले के पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, स्नेहा कलंत्रे, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के दिलीप बाबू इंगोले, प्रीति बंड, अंजली पांडे, राजू भेले, अविनाश मार्डीकर, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, नंदु गुगले, पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे, कैलाश गिरवलकर, पंकज देशमुख, राम महाजन, राजू राठी, प्राचार्य डॉ. चंदन पाट, सुनील सरोदे, चंदु पवार, प्रदीप ढोके सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहे. विजय ग्रंथ के पारायण को सफल बनाने संत गजानन महाराज सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों व सेवाधारियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button