
अंजनगांव सुर्जी/दि.18– संत गजानन महाराज पालकी समारोह हनुमान मंदिर सावकरपुरा अंजनगांव सुर्जी में 12 वीं अंजनगांव सुर्जी से श्री क्षेत्र शेगांव पदयात्रा पालकी समारोह 5 फरवरी को प्रारंभ हुआ और पालकी 20 फरवरी को प्रकट के दिन श्री संत गजानन महाराज शेगांव शहर में पहुंचेगी. पालकी समारोह में बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित होते हैं. यह शोभायात्रा महादेव राव बाले के नेतृत्व में निकली. इस शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए योगेश चिमोटे, बंडू येवले, अनिल सारंडे, शशिकांत नवले ने अहम योगदान दिया. इस वर्ष श्री संत गजानन महाराज की मूर्ति को सुसज्जित बैलगाडी में विराजमान किया गया, इसके अलावा गजानन
महाराज का रथ भी आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा में 250 लोग मौजूद थे.