* विलास इंगोले ने उत्साह से की गांव की सीमा तक यात्रा
* 100 गजानन भक्त स्त्री पुरुष 28 को पहुंचेंगे संत नगरी
अमरावती/दि. 25- संत नगरी शेगांव में गजानन महाराज के दर्शन पूजन के लिए आज सवेरे बुधवारा असनारे मंगल कार्यालय के सामने स्थित गजानन मंदिर से पैदल वारी निकाली गई तो गजानन भक्तों का उत्साह चरम पर रहा. महाराज के गगन भेदी जयघोष के साथ लगभग 100 स्त्री-पुरुष भाविक शेगांव की राह पैदल ही निकल पडे. यह आयोजन आरती सेवा समिति और पैदल वारी सेवा समिती ने किया है. पैदल वारी का यह आठवां वर्ष होने की जानकारी सागर इंगोले ने दी.
पैदल वारी को विदा करने के लिए पूर्व महापौर विलास इंगोले भी पहुंचे. उन्होंने पालखी कंधे पर उठाकर गांव की सीमा तक यात्रा की. सर्वश्री प्रवीण रावले, निखील देशमुख, सन्नी काणे, आशिष पानकर, शेखर गायकवाड, आकाश बोंडे, भूषण मामर्डे, योगेश विजयकर, भूषण विजयकर सहित अनेक कार्यकर्ता पैदल वारी को सफल करने प्रयत्नशील है.
सागर इंगोले ने बताया कि भातकुली, दर्यापुर, दहींहांडा, चोहट्टा बाजार, नेर होते हुए 28 दिसंबर की शाम वारी संत नगरी पहुंच जाएगी. 29 दिसंबर सवेरे दर्शन और पूजन पश्चात गजानन महाराज का जयकारा करते हुए वारी लौटेंगी. हाथों में केसरिया झंडा लहराते और मुख पर संत गजानन महाराज का जयकारा और मंत्र जाप करते हुए वारी के भाविकों ने शेगांव की ओर मार्गक्रमण किया.