अमरावती

जय गजानन की गूंज के साथ शेगांव वारी हुई रवाना

सैकडों भक्त हुए शामिल, हिंदुराज बहुउद्देशीय संघ का उपक्रम

* राजकमल चौक से रवाना हुई यह यात्रा
अमरावती/ दि.26-संत गजानन महाराज दर्शन के लिए स्थानीय राजकमल चौक से शेगांव आने और जाने के लिए हिंदुराज बहुउद्देशीय संघ द्बारा वारी का आयोजन किया गया. हर सप्ताह गुरूवार को सुबह 7 बजे शेगांव के लिए गजानन भक्तों की बस राजकमल से रवाना की जा रही है. इसका लाभ सैकडों भक्त ले रहे है. गत गुरूवार को जय गजानन के घोष के साथ यह तीसरी वारी शेगांव में रवाना हुई. शेगांव वारी के माध्यम से सैकडों श्रध्दालुओं ने गजानन महाराज मंदिर पहुंचकर दर्शन का लाभ लिया.
हिंदुराज बहुउद्देशीय संघ द्बारा गजानन महाराज भक्तों के लिए शेगांव वारी की बस व्यवस्था की गई है. यह दर्शनयात्रा हर सप्ताह गुरूवार को सुबह 7 बजे अमरावती राजकमल चौक से रवाना होकर वापस लौटती है. इस दौरान भक्तों को चाय, नाश्ता और पारायण के लिए विजयग्रंथ भी उपलब्ध कराया जा रहा है. गुरूवार को सुबह 7 बजे भक्तों की बस राजकमल से रवाना हुई. संघ के अध्यक्ष महेन्द्र श्रीवास्तव ने बस का पूजन कर नारियल फोडा. पश्चात पारिवारिक वातावरण में जय गजानन श्री गजानन, गण गण गणात बोते की गूंज के साथ भक्तगण शेगांव के लिए रवाना हुए. शेगांव में दर्शन व प्रसाद का लाभ लेने के बाद भक्तगण वापस अमरावती पहुंचे. इस यात्रा को सफल बनाने में महेन्द्र श्रीवास्तव , आकाश खेडकर, मनोज मामर्डे, नीरज अनासाने, विकास ठाकुर, प्रदीप इंगोले, गिरीराज पुरोहित, पूनम श्रीवास्तव, अंकुश जावरे, चंदा खेडकर, राधिका काले, सुभाष मसतकर, पंकज पंथ, पवन श्रीवास्तव, किशोर मारोडकर, सागर याउल, निखिल लाड, पप्पू बंग, सागर शर्मा ने अथक परिश्रम किया. तीसरी वारी में जानेवाले भक्तों में राजेश्वर राउत, मंदा लामसे, छाया बंड, वैशाली बानुवाकोडे, अनघा शुक्ला, स्वाति बडगुजर, कविता राठी, सविता हिसुरकर, ललीता सरदार, अनिता देशमुख, संध्या डोबले, कल्पना मनके, मनीष खोरगडे, शीतल खोरगडे, नीता भांडे, हर्ष भांडे, आशा देशमुख, बबीता झांबुलकर, हीराबाई तायडे, श्रावणी खोरगडे, ज्योती खोरगडे, मालती रहाटे, प्रतिभा काकडे, छाया राउत, प्रज्ञा खेडकर, दामोदर अवाडेकर,सुशील अंबाडेकर, गणेश मारोडकर, अर्चना मारोडकर, पंचफुला करूले, शोभा गौड, बेबी खानझोडे, भारती कासेकर, नंदु खानझोडे, भारत कडु, प्रकाश वालके, पवन ठाकुर, सुषमा राठी, शुभांगी राउत, वंदना ठेंबरे, ज्योति चव्हाण, सुमन कदम, आशा ठाकरे, रानी ठाकरे, प्रिया चौधरी, किशोर बोंद्रे, मिनाक्षी पडोले, अशोकपडोले, विजय सुरजुसे, संध्या सुरजुसे, मोहित सुरजुसे, रजनी केतकर, संजय केतकर, मंगला ठाकुर, रोशन पुसदकर, शिवचरण यादव, श्रीकांत खादोडे, प्रीति खादोडे, सूर्यकांत इंगोले आदि का समावेश था. आगामी गुरूवार, 1 दिसंबर को भी शेगांव दर्शन यात्रा के लिए यह बस सुबह 7 बजे राजकमल चौक से रवाना होगी. दर्शन के इच्छुक भक्तों को मोबाइल क्रमांक 8180969999 और 9545775456 से संपर्क करने कहा गया है.

* उज्जैन और ओंकारेश्वर धाम भी होगी वारी
हिंदुराज बहुउद्देशीय संघ के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र श्रीवास्तव ने गजानन महाराज के दर्शन की इच्छा रखनेवालों की सेवा करने के मकसद से शेगांव यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा की तीन वारी पूर्ण हुई है. आगामी गुरूवार को भी यह वारी शुरू रहेगी. इसी श्रृंखला में उज्जैन, ओंकारेश्वर सहित अन्य देवस्थान के लिए भी यात्रा आयोजित करने की मंशा श्रीवास्तव ने जताई है. इस बाबत नियोजन जारी है.

Related Articles

Back to top button