अमरावती

दिसंबर में शेगांव पैदल वारी

अभी से तैयारी में जुटे श्रध्दालु

अमरावती/दि.27– श्री समर्थ गजानन महाराज संस्थान से आगामी दिसंबर में अमरावती- शेगांव संत नगरी तक पैदल वारी का आयोजन भाविकों ने किया है. अभी से गजानन भक्त तैयारी में जुटे हैं. अमरावती से वलगांव , खारतलेगांव, धामोरी, खोलापुर, बोराला, लखापुर, दर्यापुर, सांगलूद, येवदा, वडनेर गंगाई, सावरा फाटा, अकोट, मुंडगांव, लामकानी, दापोरी, अडसूल, निंभा होते हुए वारी संत नगरी पहुंचेगी. मार्ग में उपरोक्त गांवों और अन्य स्थानों पर वारी के ठहरने, भोजन आदि का प्रबंध किया जा रहा है.

1 दिसंबर को वारी प्रस्थान करेगी. 6 दिसंबर को दर्शन पश्चात शाम को ट्रैवल बस से अमरावती लौटने का कार्यक्रम हैं. आयोजन के लिए सर्वश्री अजय जगताप, वीरेंद्र वीरखरे, बबनराव देशमुख, श्याम वानखडे, मनीष देशमुख, मनोहर देवतले, उदय चव्हाण, दीपक पुरी, दिनेश जगताप, सुधीर घुमटकर, लीलाधर तायवाडे, देवेंद्र ठाकुर, सौरभ साखरकर, प्रसाद तायवाडे, योगेश सातंगे, गजानन धर्माले, चंद्रशेखर वीरखरे, अविनाश शिरभाते, मनीषाताई जगताप, दिपालीताई वानखडे, किरणताई देवतले, सुनीताताई देशमुख आदि प्रयासरत हैं.

Related Articles

Back to top button