शेख अब्दुल ने अमरावती का नाम फिर से रोशन किया
ऑल इंडिया आर्म रेसलिंग में जीता ब्राउंज मेडल विधायक बच्चू कडू को दिया जीत का श्रेय
अमरावती/ दि. 14- दोनों पैरों से अपाहिज होने के बावजूद शेख अब्दुल ने देशभर में अमरावती का नाम चमकाया है. अब्दुल इससे पहले भी रेसलिंग में कई मेडल अपने नाम कर चुके है और इसी सिलसिले को आगे बढाते हुए हालिया दिनों उत्तर प्रदेश में हुए ऑल इंडिया आर्म रेसलिंग में ब्राउंज मेडल जीतकर एक बार फिर अमरावती का नाम रोशन किया है. अब्दुल की सफलता पर सभी ओर से उसकी प्रशंसा की जा रही है. अब्दुल ने अपनी इस सफलता का श्रेय पूर्व मंत्री तथा विधायक बच्चू कडू को दिया है.
अब्दुल का कहना है कि विधायक बच्चू कडू ने हमेशा ही उसका साथ दिया है और उसका मनोबल बढाया है. अब्दुल की माने तो बच्चू कडू ने उसे रहने के लिए जगह दी और भविष्य में भी उसे सहयोग करने का आश्वासन दिया. अब्दुल विधायक बच्चू कडू को अपना आदर्श मानता है और वह चाहता है कि वह ओलंपिंक में जाकर अपने देश का नाम रोशन करे, फिलहाल अब्दुल बेरोजगार है और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उसके बावजूद अब्दुल ने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपने जोश और जज्बे के साथ हमेशा ही कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीते.