अमरावती

शेख अब्दुल फारूक को पदोन्नती मिलने पर सत्कार

अखिल महाराष्ट्र शिक्षक संगठन का उपक्रम

अमरावती/दि.14– नगरपरिषद चांदुर बाजार अंतर्गत अल्लामा इकबाल नप उर्दू स्कूल में शेख अब्दुल फारुक को मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नती मिलने पर अखिल महाराष्ट्र शिक्षक संगठन की ओर से पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया.

इस समय संगठन के जिलाध्यक्ष अब्दुर राजिक हुसैन, जिला सचिव नईम हुसैन, चांबा तालुका अध्यक्ष मो. मकसुद, नप अध्यक्ष वसीम अहमद, मो. दानिश, बालासाहेब देशमुख, पंकज पवार, शेख इमाम, निलेश गुप्ता तथा आलामा इकबाल नप शाला के शिक्षक व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button