शेख कादर शेख दूला कर रहे न्याय मिलने की प्रतीक्षा
अमरावती-दि.17 समीपस्थ कामुंजा निवासी अल्प भू-धारक किसान शेख कादर शेख दूला ने बडी मेहनत से की गई कमाई में से एक-एक पाई बचाकर अपनी पत्नी के नाम पर चार एकड खेत खरीदा था और इसी पर खेती-किसानी करते हुए वे अपने परिवार का उदरनिर्वाह चलाया करते थे. इसी दौरान उनकी पहचान वर्ष 2006 में हबीब नगर नंबर 1 निवासी इब्राहीम खान हाजी जलील खान के साथ हुई. जिसने शेख कादर शेख दूला को अपनी मीठी-मीठी बातोें में फंसाकर उसके नाम पर रहनेवाले खेत को कुछ करार के आधार पर अपने नाम से खरीद लिया. इस करार में तय हुआ था शेख कादर को दलाली में 50 फीसद का हिस्सा दिया जायेगा. साथ ही भागीदारी के तौर पर दो मौकेशीर प्लॉट दिये जायेंगे. किंतु खेत की खरीदी होते ही इब्राहीम खान बेईमानी पर उतर आया और शेख कादर को कुछ भी नहीं मिला.
इस आशय की शिकायत यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में खुद शेख कादर शेख दूला ने सभी खासोआम को बतायी. साथ ही कहा है कि, उन्होंने इस संदर्भ में अब तक कई बार संबंधित महकमों के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन उन्हें अब भी इन्साफ मिलने का इंतजार है