शेख नौशाद ने थामा अजीत पवार का दामन
राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी(अ.प.) की सदस्यता की ग्रहण
अमरावती/दि.13– जहां आज बडे बडे नेता अपनी मुल पार्टियों को छोड अन्य पार्टी बदलने में लगे हुए है. वही सामाजिक कार्यकर्ता व कर्ई पार्टियों के कार्यकर्ता भी किस पार्टी में जाना, नहीं जाना यह सोचते हुए एक पार्टी से दुसरी पार्टी में प्रवेश कर रहे है. इसी कडी में शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता व शालीमार गु्रप के संस्थापक शेख नौशाद शेख का भी नाम जुड गया है. उन्होनें मुंबई के बाबा सिद्दीकी के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट में शामिल होकर पार्टी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण कर ली है.
मुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजीत पवार की अध्यक्षता में पार्टी प्रवेश का एक समारोह रविवार 11 फरवरी को आयोजित किया गया, इस अवसर पर शहर के प्रसिध्द समाज सेवक व शालीमार गु्रप के अध्यक्ष शेख नौशाद सेठ ने राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया. इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष अजीत पवार ने उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी प्रवेश दिलाया. इस अवसर पर बाबा सिद्दीकी, बदरुजमा (अकोला) राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अदिती तटकरे, हसन मुशर्रिफ, धनंजय मुंडे, संजय बनसोडे, समीर भुजबल सहित कई नेता गण उपस्थित थे. इस समय शेख नौशाद ने कहा कि मेरा सफर अब राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के साथ शुरू होने जा रहा है. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी मैं उसे पुरा करने का प्रयास करुगा. शेख नौशाद के राकांपा में प्रवेश के बाद उन्हें जिले भर से बधाई के संदेश व अभिनंदन की बौछार लग गयी है. वे अपने मार्गदर्शक बाबा सिद्दीकी को मानते है.