अमरावती

शेख निसार बने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष

अमरावती/दि.05– अमरावती शहर के युवा समाज सेवक शेख निसार को अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व पालक मंत्री सुनील देशमुख, पूर्व उपमहापौर विलास इंगोले, अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत के हाथों उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आसिफ तवक्कल, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक प्रमोद इंगोले, भैया पवार, एस.बी.वेजिटेबल के संचालक हाजी बिस्मिल्लाह सेठ, नसीम भाई पप्पू, अमरावती अल्पसंख्यक के अध्यक्ष रफ्फू पत्रकार, अकील बाबू, नासिर एस.बी., राजा आर.के, गजानन वानखेडे, सादिक शाह, गुड्डू हामिद, असलम सलाट, रज्जू भाई, सलीम एस.के, विनोद मोदी, बबलू भाई सहित बडी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे.

Back to top button