अमरावतीमुख्य समाचार

चार खंभा चौक पर शेख रोशन की निर्मम हत्या

जुनी बस्ती बडनेरा का रहनेवाला था शेख रोशन

* नाबालिग सहित एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
* होनेवाले रिश्ते और उधारी के पैसे की कहानी आयी सामने
अमरावती/दि.26– स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थानांतर्गत ताज नगर में चार खंभा चौक पर बीती रात जुनी बस्ती बडनेरा निवासी शेख रोशन शेख मजीद नामक 20 वर्षीय युवक की चाकू से सपासप वार करते हुए हत्या कर दी गई. छह माह पहले टूटी विवाह की बातचीत और उधारी के पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते इस युवक को ताज नगर बुलाकर उस पर चाकू से हमला करते हुए उसे बुरी तरह घायल किया गया. पश्चात इलाज हेतु इर्विन अस्पताल ले जाते समय इस युवक ने दम तोड दिया. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग युवक सहित एक महिला को बतौर आरोपी नामजद करते हुए अपनी हिरासत में लिया है.
इस संदर्भ में मृतक के भाई शेख मुजाहिद शेख मजीद (22, अमन कालोनी, जुनी बस्ती बडनेरा) द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया कि, शेख रोशन शेख मजीद का विवाह कुछ समय पहले रहमान नगर में रहनेवाली शेख शाहीन शेख राजीक की बेटी के साथ तय हुआ था. जिसके बाद शेख शाहीन ने अपने होनेवाले दामाद शेख रोशन से कई बार पैसे उधार मांगने शुरू किये और करीब 50 से 60 हजार रूपये उधार भी दिये. लेकिन आये दिन पैसों को लेकर होनेवाली मांग से परेशान होकर शेख रोशन ने करीब छह माह पूर्व इस रिश्ते को तोडने का फैसला करते हुए शेख शाहीन की बेटी से विवाह नहीं करने का निर्णय लिया और शेख शाहीन से अब तक उधार लिये गये पैसे भी वापिस मांगे. जिसके बाद गत रोज शेख शाहीन ने शेख रोशन को हिसाब-किताब करने के लिए फोन करते हुए ताजनगर परिसर में बुलाया. इस समय शेख रोशन के साथ और भी दो-तीन लोग मौजूद थे. ताज नगर में चारखंभा चौक स्थित एक चाय कैन्टीन में दोनों पक्षों के बीच हिसाब-किताब को लेकर बातचीत चल रही थी. इसी दौरान शेख शाहीन के नाबालिग बेटे ने अचानक ही अपनी जेब से चाकू निकालकर शेख रोशन के गले पर चला दिया और उस पर चाकू से एक-दो वार भी किये. जिससे शेख रोशन बुरी तरह घायल हो गया. यह नजारा देखकर कैन्टीन में हडकंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने बुरी तरह से घायल शेख रोशन को तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक शेख रोशन की मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर के पुलिस उपायुक्त एम. एम. मकानदार, एसीपी पूनम पाटील, पुलिस निरीक्षक पुंडलीक मेश्राम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या का मामला दर्ज करते हुए शेख शाहीन नामक महिला सहित उसके नाबालिग बेटे को तुरंत ही गिरफ्तार किया गया. जिनसे इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button