अमरावतीमहाराष्ट्र

शेख युसुफ ने किया मनपा आयुक्त, उपायुक्त का स्वागत

प्रभाग नंबर 4 और 16 की सफाई समस्या को लेकर की चर्चा

अमरावती/दि.19– मनपा के नवनियुक्त आयुक्त सचिन कलंत्रे व उपायुक्त माधुरी मडावी के पदभार संभालने के अवसर पर मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन शेख युसुफ द्वारा आयुक्त और उपायुक्त को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने मनपा के अधिकारियों से प्रभाग नंबर 4 और 16 में फैली गंदगी को लेकर चर्चा की. साथ ही जनता के स्वास्थ से खिलवाड करने वाले अधिकारियों व सफाई ठेकेदार पर कडी कार्रवाई की मांग भी की.

Back to top button