शेख जफर व एड. शोएब खान हुए अजीत पवार गुट वाली राकांपा में शामिल
अमरावती विधानसभा सीट की राजनीति में बड़ा उलटफेर
* आज दोपहर 12 बजे दोनों का मुंबई में हुआ पार्टी प्रवेश
* अमरावती सीट पर विधायक सुलभा खोडके की स्थिति हुई मजबूत
अमरावती/दि.23 – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमरावती विधानसभा सीट हेतु चल रही राजनीति में आज उस समय बडा उलटफेर हुआ, जब मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पर अपनी अच्छी खासी मजबूत पकड रखने वाले पूर्व उपमहापौर शेख जफर तथा अब तक कांग्रेस की टिकट हेतु रेस में रहने वाले शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शोएब खान ने अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश कर लिया. राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके द्वारा की गई पहल के चलते मुस्लिम समुदाय के इन दोनों बडे नेताओं का आज दोपहर 12 बजे अजीत पवार गुट वाली राकांपा के अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी के बीच पार्टी में प्रवेश कराया गया. जिसके चलते अजीत पवार गुट वाली राकांपा की टिकट पर अमरावती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने जा रही मौजूदा विधायक सुलभा खोडके की स्थिति काफी मजबूत होती नजर आ रही है.
बता दें कि, विगत लोकसभा चुनाव में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं ने खुले तौर पर महायुति के खिलाफ महाविकास आघाडी के पक्ष में मतदान किया था. ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए भी मुस्लिम समुदाय को महाविकास आघाडी की ओर ही माना जा रहा था. लेकिन महायुति में शामिल अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय खोडके ने कांग्रेस एवं मविआ के इस वोट बैंक में सेंध लगाते हुए मुस्लिम समुदाय के दो बडे प्रभावशाली लोगों को अपने पक्ष में लाने की सफलता हासिल कर ली. जिनमें पूर्व उपमहापौर शेख जफर के साथ ही शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शोएब खान का समावेश है. खास बात यह है कि, यह दोनों ही नेता अब तक कांग्रेस पार्टी के साथ जुडे हुए थे. इसमें भी विशेष यह है कि, लोकसभा चुनाव के बाद अमरावती विधानसभा क्षेत्र में ‘अबकी बार, मुस्लिम आमदार’ की मांग बुलंद करने वाले नेताओं में वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शोएब खान ही सबसे आगे थे और उन्होंने यह मांग बुलंद करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी से खुद के लिए टिकट भी मांगी थी. साथ ही किसी के भी नाम टिकट घोषित होने से पहले ही शहर कांग्रेस कमिटी द्वारा टिकट के दावेदार रहने वाले पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख के साथ घुमकर प्रचार शुरु किये जाने का एड. शोएब खान ने विरोध भी किया था. संभवत: अपनी इसी नाराजी और खुद को कांगे्रस की टिकट मिलने की कोई गुंजाइश नहीं रहने की संभावना के चलते एड. शोएब खान ने कांग्रेस व महाविकास आाघाडी के खिलाफ जाकर महायुति में शामिल अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश करने का निर्णय लिया तथा ऐसी ही कुछ वजहों के चलते अब तक कांग्रेस में शामिल रहने वाले पूर्व उपमहापौर शेख जफर ने भी पाला बदल लिया.
ज्ञात रहे कि, महायुति के तहत अमरावती विधानसभा क्षेत्र इस बार अजीत पवार गुट वाली राकांपा के हिस्से में छूटना तय है और अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से विधायक सुलभा खोडके को अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जाना भी तय है. जिसके चलते मुस्लिम समुदाय पर अपना अच्छा खासा प्रभाव रखने वाले पूर्व उपमहापौर शेख जफर व वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शोएब खान ने खोडके दम्पति के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए अजीत पवार गुट वाली राकांपा का दामन थामा है. जिसकी वजह से अब अमरावती विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुलभा खोडके की स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है.