शेख जफर ने किया संजय खोडके का जोरदार स्वागत
हजारों समर्थकों संग खोडके दंपत्ति की भव्य अगवानी

* ढोल ताशे का गगन भेदी निनाद
अमरावती/दि.22– शहर के भूतपूर्व उप महापौर और मुस्लिम समाज के अग्रणी युवा लीडर शेख जफर शेख जब्बार ने नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य संजय खोडके का आज सबेरे अमरावती आगमन पर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया. उनके हजारों समर्थक भी मौजूद थे. शेख जफर समर्थकों ने संपूर्ण स्टेशन परिसर को खोडके की जयकार से गुंंजायमान कर दिया था.
शेख जफर ने संजय खोडके को भव्य पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया. उसी प्रकार शहर की विधायक सुलभा खोडके और राकांपा युवा नेता यश खोडके का भी उसी अंदाज में जोरदार स्वागत शेख जफर और एड शब्बीर हुसैन, आसीफ अली और अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया. उसी प्रकार छाया नगर, पठान चौक, चांदनी चौक, नमूना आदि भागों के हजारों जफर समर्थक इस समय मौजूद थे. सुबह-सबेरे ही मुंबई ट्रेन से अमरावती पहुंचे विधायक संजय खोडके की अति भव्य अगवानी की गई. पटाखे फोडे गये, ढोल ताशे बजाये गये. गगनभेदी जयकारा खोडके समर्थकों ने लगाया. अपार उत्साह का माहौल देखा गया. कई लोगों ने यह क्षण कैमरे में कैद किए. विधायक संजय खोडके की जोरदार अगवानी की गई.