अमरावती/दि.9-शिक्षक महासंघ अध्यक्ष शेखर भोयर ने बुधवार को राज्य के शिक्षामंत्री दीपक केसरकर से मुलाकात की और विविध विषयों पर चर्चा कर उन्हें निवेदन सौंपा. इस अवसर पर शिक्षामंत्री केसरकर ने कहा कि 6 जुलाई को मंत्रालय मेें 15 जुलाई 2024 के शासन निर्णय में शिथिलता देने के संंबंध में बैठक लेकर निर्णय लिया. बैठक मेें हुए निर्णय में मुख्याध्यापक पद के लिए 100 विद्यार्थी संख्या मानी जाए. मुख्याध्यापक पद को उपमुख्याध्यापक व पर्यवेक्षक के अनुसार सुरक्षा दी जाए.
दो शिक्षको के बाद तीसरा शिक्षक पद देने के लिए 75 विद्यार्थी संख्या मानी जाए. इस प्रकार से अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की बात शिक्षामंत्री केसरकर ने कही. जिसमें शेखर भोयर ने शिक्षामंत्री केसरकर का आभार व्यक्त किया व विविध विषयों पर चर्चा कर उन्हें निवेदन भी सौंपा. ऐसी जानकारी शिक्षक महासंघ संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने दिए.