अमरावती

शेखर भोयर ने 24 वे राउंड की मतगणना पर उठाया आक्षेप

निर्वाचन निर्णय अधिकारी से की लिखीत शिकायत

  • न्याय न मिलने पर आंदोलन करने व अदालत जाने की चेतावनी भी दी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.5 – गत रोज संभागीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना लगातार दूसरे दिन भी चलती रही ओर दूसरी पसंद के वोटों की राउंड-दर-राउंड चलनेवाली मतगणना हर राउंड के बाद बेहद रोचके होती चली गयी. जब सबसे नीचले पायदान पर रहनेवाले प्रत्याशी एक-एक कर चुनावी रेस से बाहर हो रहे थे, और रेस में रहनेवाले प्रत्याशियोें के बीच प्रतिस्पर्धा लगातार बढ रही थी. ऐसे ही 23 वां राउंड खत्म होने के बाद 24 वें राउंड में बडी रोचक स्थिति बनी, जब चौथे स्थान पर रहनेवाली संगीता शिंदे के चुनावी रेस से बाहर होने पर उन्हें मिले पहली पसंद के वोटवाली मतपत्रिकाओं को दुबारा काउंटिंग में लेते हुए उनके मतदाताओं ने दूसरी पसंद के वोट किसे दिये है, यह गिना जाने लगा. इस समय तक एड. किरण सरनाईक पहले, प्रा. श्रीकांत देशपांडे दूसरे व शेखर भोयर तीसरे स्थान पर बने हुए थे. साथ ही प्रा. श्रीकांत देशपांडे व शेखर भोयर के बीच वोटों का अंतर काफी कम था. ऐसे में सभी लोगों में इस बात को लेकर उत्सूकता देखी जा रही थी कि, 24 वें राउंड के बाद तीसरे स्थान पर रहकर कौन इस चुनावी रेस से बाहर होता है.
इस 24 वें राउंड की मतगणना के बाद संगीता शिंदे के कोटे से एड. किरण सरनाईक ने 1 हजार 110, प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने 770 तथा शेखर भोयर ने सर्वाधिक 1168 वोट हासिल किये. जिसके बावजूद शेखर भोयर तीसरे स्थान पर ही थे और 25 वें राउंड में उनके मतगणना की रेस से बाहर होने की स्थिति साफ हो गयी थी. लेकिन यहीं पर एक अजीबोगरीब वाकया हुआ, जब शेखर भोयर ने 24 वें राउंड की मतगणना दुबारा करने के संदर्भ में निर्वाचन निर्णय अधिकारी व संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह से लीखित निवेदन किया. शेखर भोयर के मुताबिक 24 वें राउंड के दौरान संगीता शिंदे को मिले वोटों में से दूसरी पसंद के वोटों की गणना के दौरान अधिकारियों ने उन्हें जो आंकडे उपलब्ध कराये थे, उसके मुताबिक वे यानी शेखर भोयर दूसरे स्थान पर आ गये थे और प्रा. श्रीकांत देशपांडे से 9 वोटों से आगे थे, लेकिन जब नतीजा घोषित हुआ तो उन्हें श्रीकांत देशपांडे से 171 वोटों से पीछे दिखाते हुए तीसरे स्थान पर दिखाया गया. ऐसे में शेखर भोयर ने इस मतगणना में मतगणना अधिकारियों से कुछ गलती होने का आरोप लगाते हुए इस राउंड की मतगणना दुबारा करने की मांग की, लेकिन संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने शेखर भोयर की इस मांग को खारिज कर दिया. जिसके चलते शेखर भोयर ने मतगणना केंद्र के बाहर आंदोलन करने और इसके खिलाफ अदालत में जाने की चेतावनी दी.

Related Articles

Back to top button