अमरावती

राहुल के साथ पैदल चले शेखावत व चिमोटे

14 किमी की पदयात्रा को किया पूर्ण

* राहुल गांधी से हाथ मिलाने का अवसर भी मिला
अमरावती/दि.16 – गत रोज भारत जोडो यात्रा में वाशिम जिले की सीमा में प्रवेश किया. इस समय कनेरगांव नाका के निकट पैनगंगा नदी की पुलिया पर विदर्भ क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने नेता व सांसद राहुल गांधी का स्वागत किया. जिनमें कांग्रेस के अमरावती शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे का भी समावेश था. इन दोनों नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले तथा पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में सांसद राहुल गांधी से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए उनसे हाथ भी मिलाया और अगले कुछ मिनट तक उनके साथ कदमताल भी किया. साथ ही सुरक्षा घेरे से बाहर निकलने के बाद इन दोनों नेताओं ने इस पदयात्रा में करीब 14 किलो मिटर की दूरी पैदल चलते हुए तय की और दोनों ही कांगे्रस पदाधिकारी अपने नेता व सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद गदगद दिखाई दिये.
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे ने बताया कि, सुबह 6 बजे का समय रहने के बावजूद भी पैनगंगा नदी के किनारे सांसद राहुल गांधी और भारत जोडो यात्रा का स्वागत करने हेतुु हजारों लोगों की जबर्दस्त भीड उमडी थी और भीड में शामिल हर व्यक्ति बेहद उत्साहित व रोमांचित नजर आ रहा था. जिसे देखकर महात्मा गांधी द्बारा निकाली गई. दिंडी यात्रा की यादें ताजा हो गई. सबसे विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, विगत करीब 2 माह से लगातार पैदल चल रहे सांसद राहुल गांधी के चेहरे पर कहीं से भी थकान के कोई निशान नजर नहीं आए. बल्कि वे भरपूर उर्जा से भरे हुए दिखाई दिये. साथ ही हजारों लोगों की भीड के बावजूद भी सांसद राहुल गांधी हर एक कार्यकर्ता व व्यक्ति के साथ बडे ही आत्मिय तरीके से मुलाकात कर रहे है.

 

Related Articles

Back to top button