नांदगांव ख/प्रतिनिधि दि.२६ ..- तहसील अंतर्गत आने वाले शेलगुड खेत शिवार यहां 201-19 में जलयुक्त शिवार योजना अंतर्गत नाले का काम किया गया था. जिसमें यह रास्ता बाधित हुआ था. इस रास्ते को वापस बनाया जाए ऐसी मांग किसानों ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की. इन किसानों ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि शेलगुंड खेत सर्वे नं. 15/5, 14/1, 14/2, 14/3, 14/4 खेत शिवार वटपुर से बेंबला नदी पर स्थित नाले का गहराईकरण का कार्य किया गया था. जिसकी वजह से यह रास्ता बाधित हुआ था. इस रास्ते को बनाया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय संघदीप घुगरे, प्रफुल्ल वसुकर, मनीष जगणे ,सहदेव सखाराम पंडित, जयदेव खडसे, मिलिंद वानखेडे, प्रवीण वासुकर, गजानन वावगे, शालिक्रम घटे, आशेख पवार, छत्रपति गडघे, अंकुश सावंत आदि उपस्थित थे.