शें. घाट में सेंधमारी, डेढ लाख का माल चोरीे
शेंदुरजनाघाट/दि.20– स्थानीय बालापेठ में महात्मा फुले कान्व्हेन्ट के पास रहने वाले मो. युसुफ मो. युनूस के बंद घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने 60 हजार रुपए नगद सहित सोने व चांदी के गहने मिलाकर कुल 1 लाख 57 हजार 500 रुपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना गुरुवार की सुबह उजागर हुई.
पता चला है कि, मो. युसुफ बुधवार की सुबह 9 बजे अपनी बीमार बहन को इलाज कराने हेतु नागपुर लेकर गए थे. इस समय घर पर उनकी 18 वर्षीय बेटी अकेली थी. जो शाम 6 बजे अपने घर के दरवाजे व कम्पाउंड के गेट को ताला लगाकर बालासुंदरी मंदिर के पास रहने वाले अपने बडे अब्बू मो. इशाख के घर चली गई और रात को वहीं पर रुक गई. पश्चात अगले दिन सुबह 7 बजे जब वह अपने घर वापिस लौटी, तो उसे कम्पाउंड के गेट सहित घर के दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए दिखाई दिये. ऐसे में उसने तुरंत ही अपने बडे अब्बू को मोबाइल फोन के जरिए कॉल करते हुए इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मो. इशाख तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया. पश्चात की गई जांच पडताल में पता चला कि, घर के अलमारी से 60 हजार रुपए नगद सहित सोने-चांदी के गहने मिलाकर कुल 1 लाख 57 हजार 500 रुपए मूल्य का सामान चोरी किया गया. शेंदूरजनाघाट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.