अमरावती

अमरावती में उतरेगा शेवंती फूलों का स्वर्ग

शेवंती पुष्प प्रदर्शन व प्रतियोगिता 19 से 21 दिसंबर तक

अमरावती गार्डन क्लब और श्री शिवाजी उद्यानविद्या कॉलेज का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/ दि.17- अमरावती गार्डन क्लब और श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय व्दारा संयुक्त रुप से रामपुरी कैम्प परिसर स्थित महाविद्यालय में 19 से 21 दिसंबर तक शेवंती पुष्प प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यहां का वातावरण जैसे अमरावती में उतरा हो शेवंती फूलों का स्वर्ग ऐसा निर्माण किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रा एम एम शहा स्मृती शेवंती चषक, प्रा सुभाष मुजुमदार स्मृती शेवंती चषक तसेच स्व गोवर्धनराव देशमुख स्मृती क्वीन ऑफ द शो चषक जैेसे आकर्षक पुरस्कार रखे गए है.
बता दे कि, अमरावती गार्डन क्लब अमरावती पिछले 42 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण, बागवानी पर बहुत ही रचनात्मक और पेशेवर तरीके से लगातार कई गतिविधियों और कार्यशालाओं को आयोजन कर रहा है. पुष्प और सजावटी वृक्ष प्रतियोगिताओं, उद्यान परीक्षकों के विशेषज्ञ पैनल और अभिनव गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से जनता के मन में क्लब की एक अलग पहचान बनाई गई है. अपनी सुंदरता, रंग और विविधता के कारण शेवंती अर्थात गुलदाउदी एक ऐसा फूल है, जो पूरी दुनिया में फूलों की सूची में लगातार सबसे ऊपर रहता है. स्व. प्रो. कनक शाह ने इस फूल समूह की कई प्रजातियों को दुनिया भर से अमरावती शहर में लाने और उन्हें पालने और संरक्षित करने का काम शुरू किया. अमरावती गार्डन क्लब के शेवंती रोपण दिग्गज डॉ. वसंत घुर्डे, डॉ. विलास देशमुख, श्रीमती निर्मलाताई देशमुख, डॉ. किशोर बोबडे, श्री संजय काले, श्री अनिल भोंडे, श्री आशीष क्षीरसागर, श्री अविनाश भोजपुरे और कई अन्य हैं जिन्होंने एक-एक करके शेवंती लगाई है और सुंदर प्रजातियाँ पालीं है.
वर्षों के अथक परिश्रम के बाद अमरावती गार्डन क्लब रंगीन और विभिन्न प्रकार के शेवंती फूलों को फैलाने और अमरावती के लोगों को इन सुंदर और आकर्षक पौधों को दिखाने के उद्देश्य से हर साल अमरावती शहर में शेवंती फूलों की प्रदर्शनी आयोजित करता है. इस विशेष प्रदर्शनी की अवधारणा इसलिए स्थापित की गई ताकि शहर के सभी फूल-प्रेमी नागरिकों को इन शेवंती फूलों के स्वर्ग का अनुभव करने का मौका मिले. हर साल, दिसंबर के महीने में यह प्रदर्शनी अमरावती के लोगों के लिए एक उत्सव है और यह हमेशा वांछित और सुखद होता है.
इस वर्ष प्रदर्शनी का आयोजन 19 से 21 दिसंबर 2022 के बीच श्री शिवाजी उद्यानविद्या कॉलेज, रामपुरी कैंप, अमरावती में किया जाएगा. इस शेवंती फूल प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय अ‍ॅड. गजानन पुंडकर, उपाध्यक्ष, श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान की अध्यक्षता और पूर्व मंत्री, मा. डॉ. सुनील देशमुख के करकमलोद्वारा, सोमवार 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगा. पुष्प प्रदर्शनी 19 को दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा 20 एवं 21 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक समस्त नागरिकों के लिए खुली रहेगी. इसी तरह बुधवार 21 दिसंबर 2022 को शाम 6:00 बजे विजेताओं को ट्रॉफीया देकर गणमान्य अतिथीयों द्वारा गौरवान्वित किया जाएगा. आकर्षक पुरस्कारोमे प्रा एम एम शहा स्मृती शेवंती चषक, प्रा सुभाष मुजुमदार स्मृती शेवंती चषक तसेच स्व गोवर्धनराव देशमुख स्मृती क्वीन ऑफ द शो चषक प्रदान किये जायेंगे.
अमरावतीवासी इस पुष्प प्रदर्शनी में सुंदर और मनमोहक शेवंती कि अनुभूती लेंगे. इस अवसर पर अमरावती के साथ-साथ शहर के अन्य फूल प्रेमियों को अपने घर के बगीचे से खिली हुई शेवंती की सुंदरता को जनता तक पहुंचाने और इसके माध्यम से आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा. जो प्रकृति प्रेमी इस पुष्प प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक हैं, उनके गमले (यदि 15 से अधिक हों) प्रदर्शनी स्थल पर लाने की जिम्मेदारी आयोजकों की है. सहभाग लेने के इच्छुक सभी नागरिक रविवार, 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी स्थल पर अपना पंजीकरण कराएं. अमरावती परीक्षेत्र के सभी प्रकृति प्रेमी नागरिकों, छात्रों एवं महिलाओं से प्रदर्शनी देखने की अपील अमरावती गार्डन क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिनेश खेडकर एवं कोषाध्यक्ष, प्राचार्य, डॉ. शशांक देशमुख और सचिव डॉ. रेखा मग्गीरवार ने किया है.

पर्यावरण संरक्षण व रूची पैदा करने का संदेश
अमरावती गार्डन क्लब और श्री शिवाजी उद्यानविद्या कॉलेज की पहल, छात्रों को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास और पर्यावरण संरक्षण में रुचि पैदा करने का संदेश देना है. यह प्रदर्शनी श्री शिवाजी हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय के भव्य प्रांगण में पहली बार शेवंती पुष्पा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हजारों फूल प्रेमी और छात्र प्रदर्शन देखने आएंगे.

Related Articles

Back to top button