अमरावतीमहाराष्ट्र
ईद के दिन शेरू शाह और अजीज पठान का सत्कार
मोर्शी के कब्रिस्तान की सफाई मं बड़ा योगदान

मोर्शी/दि.31-कुछ दिन पहले शहर के अंदर एक मुद्दा चल रहा था कब्रिस्तान की सफाई का. इस विषय को मोर्शी के शेरू शाह और अजीज पठान ने हल किया. यहां के कब्रिस्तान की सफाई में शेरू शाह और अजीज पठान का बड़ा योगदान है. आज ईद के दिन दोनों का शहर वासियो की तरफ से रेस्ट हाउस में दोनों का सत्कार शाल और पुष्प गुच्छ देकर बड़ी खुशी का इजहार करते हुए किया गया. विगत पांच साल से कब्रिस्तान की सफाई नही हुई थी. जिसके चलते यह मसला बड़ा होने के कारण अर्जेंट मीटिंग ली गई और सफाई का काम शुरू किया गया. इस समय आफताब आलम, सय्यद फैजान, अजीज पठान, शेरू शाह, सय्यद असलम, तौसिफ गनी भाई, सोहेल अरमान, शेख रेहान, सय्यद जुबेर, अब्दुल आसिम, गवरव आमजरे, नाजिम भाई शेख, संदीप घोरमाडे, रामुजि परतेती, शाहबाज भाई, उजेफ खान, मोइन नवाब, मोहम्मद साजिद, अब्दुल आकीब, तौसिफ खांन उपस्थित थे.