चांदूर बाजार/ दि.4 – तहसील अंतर्गत आनेवाले पूर्णा नगर यहां कृषि सहयोग शेतकरी उत्पादक कंपनी व्दारा गोदाम का निर्माण किया जाएगा. जिसका भूमिपूजन कृषि आयुक्त धीरज कुमार के हस्ते किया गया. इस समय विभागीय कृषि सह संचालक के.एस. मुले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी खर्चान, प्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने उपस्थित थी. कंपनी के संचालक निलेश खोडे ने कंपनी की स्थापना से लेकर कंपनी के विकास की सविस्तार जानकारी कृषि आयुक्त को दी. कंपनी व्दारा तुअर, चना, कच्चे माल का रुपातंर दाल में किए जाने की प्रक्रिया भी जानकारी दी गई.
कंपनी व्दारा माल का संग्रह कंपनी व्दारा निर्माण करवाए गए गोदाम में किया जाता है. जिसमें गोदामो की भी जांच कृषि आयुक्त व्दारा की गई. इस अवसर पर आयुक्त धीरज कुमार के हस्ते अनाज संग्रह के लिए निर्माण किए जा रहे गोदाम का भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन समारोह में संचालक निलेश खोडे ने प्रास्ताविक रखा. इस समय कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी व किसान उपस्थित थे.