राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर शिक बैंक का विकास होगा ः गोकुलदास राऊत
शिक्षकों का स्नेह मिलन व सत्कार समारोह का आयोजन
अमरावती/दि.3- दि. अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी शिक्षक बैंक का विकास, राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर अग्रसर किया जाएगा. बैंक में और विविध प्रकार की सुविधाएं विकसित की जाएगी, यह प्रतिपादन प्रगति पॅनल के निमंत्रक गोकुलदास राऊत ने किया.
स्थानीय मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह में 1 मई को प्रगती पॅनल की ओर से शिक्षक कर्मचारियों का स्नेहमिलन व सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पंचायत समिति अमरावती के गट विकस अधिकारी राजेन्द्र देशमुख, गट शिक्षणाधिकारी छाया घाडगे, प्रगती पॅनल के उम्मीदवार सुरेन्द्र मेटे, रामदास कडू,संभाजी रेवाले, राजेन्द्र गावंडे,अजयानंद पवार, प्रफुल्ल शेंडे,छगन चौधरी, कैलास कडू,उमेश उर्फ उत्तम चुनकिकर, मोहम्मद नाझिम अ.गफार,तुलशीदास धांडे,योगीराज मोहोड,नितीन अविनाशे, राजेश सावरकर,राजेश गाडे,सुनील बोकडे, संगीता तडस, सरिता काठोले, विजय कोठाले आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक संभाजी रेवाले ने, उम्मीदवारों का परिचय राणा गावंडे ने करवाया.इस समय राजू भाकरे, विलास वैद्य, दिलीप तानोलकर का सपत्नीक सत्कार किया गया. वहीं शिक्षक बैंक के अध्यक्ष गोकुलदास राऊत ने शिक्षक बैंक का सर्वोत्तम विकास करने का मानस व्यक्त किया. इस समय अमरावती पं. स. के सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे.