शिक्षामहर्षि ने गांव-कस्बों तक शिक्षा पहुंचाने का किया कार्य
जयंती कार्यक्रम में राजेंद्र गायगोले का कथन
अमरावती/दि.28– मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय प्रभू कॉलनी शिक्षामहर्षि डॉ.पंजाबराव देशमुख की जयंती बडे ही उत्साह से मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक भैय्यासाहेब मोहोड ने की. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में दर्यापुर के रत्नाबाई राठी विद्यालय के पूर्व प्राचार्य राजेंद्र गायगोले उपस्थित थे. राजेंद्र गायगोले ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, डॉ.पंजाबराव देशमुख महान समाजसुधारक होने के साथ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी आयोजित करने वाले कृषि क्रांति के प्रणेता थे. उन्होंने गांव-कस्बों तक शिक्षा पहुंचाने का काम किया. कार्यक्रम का संचालन रवींद्र सोलंके ने किया. प्रस्तावना शिक्षक धीरज उसरबर्से ने रखी. आभार अतुल देशमुख ने माना. कार्यक्रम में मुख्याध्यापक भैय्यासाहेब मोहोड, पर्यवेक्षक अतुल देशमुख, ज्योती झाडे, सारिका वानखडे, रवींद्र सोलंके, मयूरा कांडलकर, धीरज उसरबर्से, गजानन मालवे, बाबाराव खंडाले, राजेश कोल्हेकर आदि कर्मचारी व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे, यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक रवींद्र सोलंके ने दी.