अमरावती

मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के सहायक शिक्षक तांडेकर को शिक्षारत्न पुरस्कार

अमरावती/दि.7– शहर के अंबापेठ स्थित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में पिछले 20 साल से सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत महेशकुमार तांडेकर को 2 अक्तूबर गांधी जयंती निमित्त पुणे के पत्रकार भवन मेंं आयोजित कार्यक्रम में होलेस्टिक मेडिसीन रिसर्च फाउंडेशन तथा सीफा बुक ऑफ रिकॉर्ड के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षारत्न पुरस्कार प्रदान किया गया.
होलेस्टिक मेडिसीन रिसर्च फाउंडेशन अंतर्गत लिए जानेवाले विविध उपक्रमों में हमेशा महेशकुमार तांडेकर के जरिए सहायता की जाती है. साथ ही 20 साल में उन्होंने जो शिक्षण सेवा की है इसके लिए उन्हें शिक्षारत्न पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार का श्रेय महेश तांडेकर ने दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, सचिव हितेंदभाई दाभलिया, रजनीकांतभाई शाह व सभी संचालक, शाला की मुख्याध्यापिका अंजली देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, सहयोगी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा परिवार को दिया ह

Related Articles

Back to top button