अमरावती

शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की १२२ वीं जयंती मनाई

'शिवाजी डॉट लाइव' युट्यूब चैनल पर किया सीधा प्रसारण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – देश के प्रथम केंद्रिय कृषि मंत्री तथा शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की १२२ वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से ‘शिवाजी डॉट लाइव’ इस युट्यूब चैनल का शुभारंभ भी किया गया. इस समय शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख उपस्थित थे.
पूर्व विधायक तथा शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि नया शैक्षणिक कानून ग्रामीण व गरीब बहुजन समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित रखने वाला है. इस नए धोरण से शत प्रतिशत सहमत नहीं रहने का भी आहवान उन्होंने इस समय किया. संस्था के मुख्य सभागृह में आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर मातोश्री विमलादेवी की पुस्तिका का भी प्रकाशन किया गया.
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर, कोषाध्याक्ष दिलीप बाबू इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, केशवराव मेटकर, प्रा. केशवराव गावंडे, पूर्व न्यायाधीश अशोकराव ठूसे, सचिव शेषराव खाडे, स्विकृत सदस्य प्रा. डॉ.वि.गो. ठाकरे, नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. अमोल महल्ले उपस्थित थे. उसी प्रकार संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे व डॉ. रामचंद्र शेलके ने युट्यूब के माध्यम से सहभाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंदा नांदुकर ने किया तथा कार्यक्रम का प्रास्ताविक संगणक समिति अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ ने किया.
जिसमें उन्होंने युट्यूब चैनल शुरु किए जाने का उद्देश्य भी समझाया. संस्था सचिव शेषराव खाडे व अधीक्षक दिनेश बागल ने मान्यवरों का स्वागत किया तथा संस्था सचिव शेषराव खाडे ने आभार माना. इस समय संस्था के आजीवन सदस्य अशोकराव देशमुख, प्रभाकरराव फूसे, वीर उत्तमराव मोहिते की बेटी श्रीमती भाग्यरेखा देशमुख, प्रा. संयोगिता देशमुख, प्रा. डॉ.शशांक देशमुख, शिवसंस्था त्रेमासिक के कार्यकारी संपादक डॉ. कुमार बोबडे सहित संस्था के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कुछ बंधन रहने की वजह से इस साल जयंती उत्सव समारोह बडे प्रमाण में आयोजित नहीं किया गया. शासन द्वारा दिए गए निर्देशों की सूचना अनुसार ही जयंती समारोह आयोजित किया गया था. जयंती समारोह की सुबह ८ बजे से शुरुआत की गई. जिसमें डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थल पर स्थित उनकी प्रतिमा का अभिवादन किया गया. शिवाजी डॉटकॉम युट्यूब चैनल पर जंयती समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने सुबह ९ बजे भाऊसाहब को भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित कर उनका अभिवादन किया. इस समय विविध शालाओं व महाविद्यालयों के प्राध्यापक, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button