अमरावती

शिंदे मुख्यमंत्री, फडणवीस उपमुख्यमंत्री : धारणी में जश्न

राजकुमार मित्रमंडल व प्रहार ने खुशी में बांटी मिठाई

* ढोल बाजे के साथ जोरदार आतिषबाजी करते हुए थिरके
धारणी/ दि.1 – एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रुप में आज शपथविधि पूरी की. इसपर धारणी के जयस्तंभ चौक पर राजकुमार मित्रमंडल व प्रहार जनशक्ति पक्ष की ओर से खुशी का जश्न मनाया गया. ढोल बाजे पर थिरकते हुए जमकर आतिषबाजी की. उपस्थितों का मिठाई से मुुंह मिठा कराया.
जयस्तंभ चौक पर रोहित पटेल के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए डान्स के साथ खुशी जाहीर की. इस दौरान रोहित पटेल ने कहा कि, अब मेलघाट का विकास काफी तेजी से होगा. कुपोषण, बालमृत्यु, मातामृत्यु जैसे कलंक को मिटाने के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध होगी. जश्न मनाते समय कालू मालविय, संतोष बैस, रोहित पाल, सुमित चौथमल, अशोक ठाकुर, वृषभ गाडगे, बंटी ठाकुर, अनिकेत पटेल, रुपेश भारती, मोंटू मालविय, डॉ. शैलेश जिराफे, युगांधर सोनोने, सचिन पटेल, संतोष चौबे, सूरज मालविय आदि उपस्थित थे.

Back to top button