जो काम ठाकरे नहीं कर पाये, वह शिंदे ने कर दिखाया
50 हजार के अनुदान पर सांसद नवनीत राणा का तंज
अमरावती/दि.14- राज्य की सत्ता हासिल करने के साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक के बाद एक फैसले लेने का तेज सिलसिला शुरू किया है. जिसे कायम रखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे व डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक पत्रकार परिषद लेकर कई बडे निर्णयों की घोषणा की. जिसमें सबसे बडा निर्णय पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटाने का रहा. वहीं दूसरे बडे निर्णय के तहत नियमित कर्ज अदायगी करनेवाले किसानों को 50 हजार रूपये का अनुदान देने का सरकार द्वारा फैसला लिया गया है. इन दोनोें फैसलों की जानकारी मिलते ही अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने इससे पहले महाविकास आघाडी सरकार में मुख्यमंत्री रहनेवाले उध्दव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि, जो काम मुख्यमंत्री के तौर पर उध्दव ठाकरे नहीं कर पाये, वहीं काम एकनाथ शिंदे ने बडी आसानी के साथ कर दिखाया.
उल्लेखनीय है कि, सांसद नवनीत राणा हमेशा ही शिवसेना सहित शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे की आलोचना करने में सबसे आगे रहती है और सांसद नवनीत राणा व शिवसेना के बीच इससे पहले हनुमान चालीसा के पठन को लेकर अच्छे-खासे टकराववाली स्थिति बनी थी, जब सांसद नवनीत राणा सहित उनके पति व विधायक रवि राणा को महाविकास आघाडी की सरकार रहते समय 14 दिनों के लिए जेल में रखा गया था. वहीं अब राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अस्तित्व में आयी नई सरकार द्वारा लिये जाते फैसलों को लेकर सांसद नवनीत राणा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे पर निशाना साधा है.