अमरावतीमुख्य समाचार

सरकार बचने का शिंदे गुट ने मनाया जल्लोष

इर्विन चौराहे पर पदाधिकारियों ने किया जश्न

अमरावती/दि.11 – सुप्रीम कोर्ट द्बारा राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार को बडी राहत दिए जाने के चलते सरकार पर रहने वाला खतरा टल गया है. साथ ही शिंदे गुट को काफी बडी राहत भी मिली है. ऐसे में शिंदे गुट वाली शिवसेना के पदाधिकारी व शिवसैनिकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर स्थानीय इर्विन चौराहे पर जमकर जल्लोष मनाया. साथ ही कोर्ट के फैसले को लोकतंत्र व संविधान की जीत बताया.
शिंदे गुट वाली शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले व महानगर प्रमुख संतोष बद्रे की अगुवाई में किए गए इस जल्लोष में पार्टी के उपजिला प्रमुख आशिष ठाकरे, प्रवीण विधाते, चंदू आठवले, शुभम पर्डीकर, चंदू दरोकर, धीरज राजूरकर, विक्की लसंकर, गोपाल जाधव, गुणवंत हरणे, मंगेश कलमेघ, गौतम खनदारे, रुद्र तिवारी, अजय महल्ले, स्वप्निल काळबांडे, राजेश धोटे, पवन राठी, शुभम वानखडे सहित अनेकों पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया.

 

Back to top button