अमरावती

शिंदे गुट को 15 से 17 मंत्री पद, फडणवीस को गृह व अन्य बडा विभाग मिलने की संभावना

परफार्मन्स फार्मूले के आधार पर विभागों का बटवारा होगा

मुंबई /दि.6 – शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री व देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नये शिंदे-फडणवीस सरकार ने विश्वास मत प्रस्ताव भी बहुमत से जीता. जिसके बाद अब नये सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, इसे लेकर चर्चाएं शुरु है. इसी संदर्भ में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आयी है. जिसके तहत शिंदे गुट को 15 से 17 मंत्री पद मिलेंगे. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह विभाग समेत और एक बडा विभाग मिलने की संभावना है. मंत्री के रुप में मौका देते हुए अन्य निकषों के साथ ही परफार्मन्स फार्मूले के आधार पर विभागों का बटवारा करने पर मुख्यमंत्री शिंदे व उपमुख्यमंत्री फडणवीस में एकमत होने की जानकारी है. जातिय, विभागीय संतुलन साधते हुए बतौर मंत्री काम करने की क्षमता के आधार पर मौका दिया जाएंगा. 11 जुलाई के सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना सुत्रों ने जतायी है.
कोर्ट से शिंदे गुट को राहत मिलेगी, यह दावा अन्य राज्यों में इससे पहले आये परिणामों के आधार पर किया जा रहा है. फिर भी किसी भी तरह की जोखिम नहीं उठाते हुए 11 जुलाई के बाद ही मंत्रिमंडल के विस्तार का निर्णय शिंदे-फडणवीस ने लिया है. आगामी देढ वर्ष पश्चात लोकसभा व उसके बाद 6 से 8 महिने में विधानसभा चुनाव होगे, इसलिए परफार्मन्स फार्मूले के आधार पर मंत्री पदों का बटवारा किया जा रहा है. कम समय में अधिक दमदार काम मंत्रियों को करना पडेगा.
* किसे कौनसा विभाग-मंत्री पद मिलेगा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे- नगर विकास व सामान्य प्रशासन
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस- गृह (वित्त विभाग भी सौंपा जाने की संभावना)
शिंदे गुट के 9 पूर्व मंत्रियों में से 1 या 2 मंत्रियों को दोबारा मौका नहीं मिलने की संभावना
भाजपा के मंत्री पद के रेस में शामिल 1 या 2 विधायकों को आराम दिया जा सकता है
* किसे कितने मंत्री पद
भाजपा – 25 से 27
शिंदे गुट – 15 से 17
शिंदे गुट को भाजपा ने मुख्यमंत्री पद दिया है. जिससे शिंदे गुट के 1 से 2 मंत्री पर कम रखने का आग्रह किया जा सकता है. दोनों में 50-50 प्रतिशत मंत्री पदों का बटवारा किया, ऐसी चर्चा है. लेकिन मंत्री पदों में भाजपा की हिस्सेदारी अधिक रहने की संभावना है.

Back to top button