विधायक बांगर पर हुए हमले का शिंदे गुट ने किया निषेध
जिला प्रमुख अरबट ने दी मुंहतोड जवाब देने की चेतावनी
दर्यापुर/दि.27- विगत रविवार 25 सितंबर को अंजनगांव स्थित श्री देवनाथ मठ में अपने परिवार सहित दर्शन हेतु आये कलमनुरी (हिंगोली) के शिंदे गुट समर्थक सेना विधायक संतोष बांगर के वाहन पर उध्दव ठाकरे गुट समर्थकों ने हमला किया था. जिसकी जानकारी मिलते ही अब शिंदे गुट की ओर से तीव्र प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है. विधायक बांगर के वाहन पर हुए हमले का निषेध करते हुए शिंदे गुटवाली शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल अरबट के नेतृत्व में कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अंजनगांव पुलिस थाने का घेराव किया. साथ ही विधायक बांगर के वाहन पर हमला करनेवाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग उठायी गई.
इस समय जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने कहा कि, जिस वाहन पर उध्दव ठाकरे गुट के समर्थकों ने हमला किया, उस वाहन में विधायक संतोष बांगर की पत्नी व बहन सहित अन्य कुछ महिलाएं भी सवार थी. ऐसे में मामले की गंभीरता काफी अधिक बढ जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए विधायक बांगर के वाहन पर हमला करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होेंने यह चेतावनी भी दी कि, इस तरह का कायराना कृत्य करनेवाले लोगों को शिंदे गुट के असली शिवसैनिक जल्द ही मुंहतोड जवाब देंगे. वहीं उन्होेंने यह भी कहा कि, मेहमानों और महिलाओं पर हमला करना अमरावती जिले और शिवसेना की संस्कृति का हिस्सा कभी नहीं रहे. ऐसे में यह हमला करनेवाले लोगों ने खुद को शिवसैनिक नहीं कहना चाहिए.