शिंदे- फडणवीस सरकार को राज्य की जनता माफ नहीं करेगी-
वारकरी पर लाठी चार्ज अत्यंत निंदनीय - डॉ. सुनील देशमुख
अमरावती/ दि. 13- आलंदी में वारकरियों पर पुलिस लाठी चार्ज किए जाने से माउली के मंदिर परिसर में पालकी समारोह पर इस तरह का कृत्य अत्यंत निदंनीय है. महाराष्ट्र के इतिहास में स्वयं अनुशासन के विकल्प लिए जाने जाते भक्ति परंपरा के वारकरी संप्रदाय की ऐतिहासिक वारी के साथ आज तक इस तरह की घटना नहीं हुई थी. ऐसी तीव्र प्रतिक्रिया पूर्व पालकमंत्री व कांग्रेस नेता डॉ. सुनील देशमुख ने व्यक्त की.
* राज्य के इतिहास में नहीं हुआ कभी
डॉ. देशमुख के अनुसार रविवार की रात आलंदी से संत ज्ञानेश्वर माऊली की पालकी का प्रस्थान हुआ. इसी समय वारकरियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. यह घटना अत्यंत क्लेशदाई है. महाराष्ट्र के संत भक्ती परंपरा का वैभव माने जाते पंढरपुर के इतिहास में इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. महाराष्ट्र की समृध्द परंपरा के साथ सैकडों वर्षो से चली आ रही वारकरी संप्रदाय की आषाढी वारी पर यह कृत्य करने का पाप पुलिस के माध्यम से राज्य की फडणवीस – शिंदे सरकार ने किया है. वारकरी परंपरा अत्यंत प्राचीन है. वारी पर पहली बार पुलिस बल का प्रयोग किया गया है. शिंदे और फडणवीस सरकार को इस पाप की सजा भुगतनी होगी. महाराष्ट्र की जनता शिंदे- फडणवीस सरकार को कभी माफ नहीं करेगी.इस घटना से शिंदे- फडणवीस सरकार का हिंदुत्व का ढोंग उजागर हुआ है. वारकरियों पर लाठी चार्ज करनेवाले फडणवीस- शिंदे सरकार के खिलाफ अमरावती के राजकमल चौक में अमरावती शहर कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन कर निषेध दर्ज किया गया. ऐसा भी पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने स्पष्ट किया.