अमरावतीमुख्य समाचार

शिंदे, फडणवीस सरकार की दमदार वर्षपूर्ति

कोर्ट के निर्णय पश्चात धड़ाधड़ फैसले

* किसान, विद्यार्थी, युवा, पिछड़ों,सभी को कुछ न कुछ दिया
अमरावती/दि.30- एकनाथ शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने आज एक वर्ष पूर्ण कर लिया. इस दौरान अनेक लोकाभिमुख निर्णय किए गए. विशेष कर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सत्ता संघर्ष पर सुनाए गए फैसले के बाद निर्णयों में जबर्दस्त तेजी आयी है किसान, विद्यार्थी, युवकों, पिछड़ों, क्षेत्रनिहाय विकास के अनेक हितकारी निर्णय किए गए. फैसलों पर अमल भी तेजी से हो रहा है. प्रदेश की समृद्धि महामार्ग परियोजना का उदघाटन हो गया है. इसके अलावा समय पर आयी विपत्तियों से भी सरकार बहुत ही दमदार अंदाज में भिड़ रही है.
* देणारे सरकार
सामान्य शिवसैनिक से लेकर मुख्यमंत्री पद तक अदभूत प्रवास करने वाले एकनाथ शिंदे ने आरंभ से ही कहा कि हमारी सरकार देने वाली सरकार है. अनेक जनाभिमुख निर्णयों से उन्होंने यह बात सिद्ध कर दिखाई. देवेन्द्र फडणवीस का अनुभव उन्हें बड़ा फायदेमंद रहा है. दोनों के बीच तालमेल भी बढ़िया दिखाई पड़ रहा. कह सकते हैं कि दिल्ली से वरिष्ठ नेताओं का समय-समय पर मार्गदर्शन सरकार के प्रभावी और सुचारु कामकाज के लिए उपयोगी रहा है.
* मंत्रिमंडल विस्तार कब?
हालांकि सरकार से सभी प्रसन्न है, ऐसा नहीं है. इसे स्वाभाविक कहा जा सकता है. सरकार के समर्थक विधायक कुछ अंश में खफां हैं. बच्चू कडू, आशीष जायसवाल जैसे विधायकों ने अपनी नाराजगी अनेक बार व्यक्त की है. मंत्रिमंडल विस्तार की आंस बार-बार धूमिल हुई है. ऐसे ही इसी माह देश में नरेंद्र और राज्य में एकनाथ शिंदे वाले विज्ञापन ने भाजपा और एकनाथ शिंदे शिवसेना के बीच अनबन को उजागर किया था. विपक्ष की आलोचना को जवाब देते-देते भी काफी वक्त सरकार का जाया हुआ.

एक साल में अनेक महत्वपूर्ण, जनहितकारी फैसले
-एसटी यात्रा में महिलाओं को 50 प्रतिशत सहूलियत, ज्येष्ठों को निःशुल्क यात्रा.
– राज्य में 9 नए वैद्यकीय महाविद्यालय
– संजय गांधी निराधार, श्रावण बाल योजना के मानधन में वृद्धि
– महात्मा जोतीराव फुले जनस्वास्थ्य योजना में 5 लाख का कवच
-किसानों को सालभर में देंगे 6 हजार
– अतिवृष्टि बाधितों को एनडीआरएफ की दोगुना रकम, तीन हेक्टर तक मदद
– प्याज उत्पादकों को प्रति क्विंटल 350 रुपए आर्थिक सहायता
– धान उत्पादकों को प्रति हेक्टर 15 हजार रुपए प्रोत्साहन पर मदद
– एक रुपए में फसल बीमा, 3,312 करोड़ रुपए सरकार भरेगी.
– नया रेती नियोजन
-गौसेवा आयोग की स्थापना
-जलयुक्त शिवार चरण दो शुरु
-मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक प्रकल्प का काम 95 प्रतिशत पूर्ण
-700 बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना शुरु होगा
– स्वतंत्रतासैनिकों के निवृत्ति वेतन में 10 हजार रु. वृद्धि
-औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर व उस्मानाबाद का नाम धाराशिव
-दावोस में महाराष्ट्र में एक लाख 37 हजार करोड़ के निवेश हेतु सामंजस्य करार. इसके अतिरिक्त 60 हजार करोड़ का निवेश करार हुआ.
– स्वतंत्र दिव्यांग कल्याण विभाग शुरु
– दिवाली की तरह गुढीपाडवा, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती निमित्त 100 रुपए में आनंद का अनाज.
– 75 हजार रिक्त पद भर्ती शुरु
– शासन आपल्या दारी उपक्रम की शुरुआत
– पांचवी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि
-धनगर समाज के लिए 1 हजार करोड़, महाराष्ट्र भेड़, बकरी सहकार विकास महामंडल
– मुंबई में अधिमूल्य, विकास अधिभार में 50 प्रतिशत सहूलियत
-नये वस्त्रोद्योग के लिए 25 हजार करोड़ का निवेश आकर्षिक करेगा.
– नये कामगार संहिता को मंजूरी
-महिला केंद्रित पर्यटन नियोजन घोषित
– ठेका ग्रामसेवकों के मानधन में 10 हजार रुपए वृद्धि.

Related Articles

Back to top button