अमरावती

धारणी में शिंदे गट ने ध्ाूमधाम से मनाई शिवजयंती

शहर में निकाली भव्य पैदल यात्रा

धारणी / दि.१६– शिवसेना धारणी तहसील शाखा द्वारा पक्ष प्रमुख एकनाथ शिंदे साहेब के आशीर्वाद से धारणी में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती तिथि नुसार ध्ाूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर शहर में भव्य पैदल यात्रा निकाली गई. शिवसेना तहसील प्रमुख शैलेश मालवीय के नेतृत्व में गोंडवाडी सर्कल, राणी गांव सर्कल, हरिसाल सर्कल के सरपंच व शिवसेना के तहसील उपप्रमुख व सभी पदाधिकारी रैली में शामिल हुए. धारणी बसस्टैंड से रंगभवन मैदान तक पैदल यात्रा निकाली गई. ढोल ताशा, आतिशबाजी से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. जगह जगह फ्लैक्स लगाए थे. शिवजयंती पर निकली पैदल यात्रा में गादली-सुसुन नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान केंद्रीत किया.

Back to top button