![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/bacchu-bhau-kadu-2.jpg?x10455)
अमरावती/दि.31– अचलपुर के विधायक और प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने अपनी ही समर्थित सरकार को अस्थिर बताया है. कडू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मविआ की तरह शिंदे-फडणवीस सरकार भी कह सकते है कि राजनीतिक अस्थिरता से घिरी है. हालांकि उन्होंने उद्धव गुट की चुनाव आयोग के सामने शिंदे गुट से तकरार में शिंदे के फेवर में निर्णय होने की संभावना भी जता दी. कडू ने कहा कि धनुष्य बाण शिंदे गट को मिल सकता है.