अमरावतीमुख्य समाचार

शिंदे गुट को ही मिलेगा ‘धनुष्य-बाण’

सांसद नवनीत राणा ने जताया विश्वास

अमरावती/ दि.13 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बालासाहब ठाकरे का सही अर्थों में वैचारिक उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि, निर्वाचन आयोग में सुनवाई पश्चात शिंदे गुट को ही शिवसेना के तौर पर अधिकृत मान्यता मिलेगी और शिवसेना का चुनावी चिन्ह ‘धनुष्य-बाण’ भी शिंदे गुट को ही मिलेगा. क्योंकि बालासाहब की विचारधारा एकनाथ शिंदे के साथ है.
उपरोक्त विश्वास व्यक्त करने के साथ ही सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, उध्दव ठाकरे के समय फेसबुक लाइव के जरिये ढाई वर्ष सरकार चली, वही हनुमान चालिसा का पठन करने पर दो जनप्रतिनिधियों को उध्दव ठाकरे ने 14 दिन के लिए जेल में डाला. जिन लोगों ने बालासाहब के विचारों को अपने घर में ही जगह नहीं दी, वे सत्ता के लिए किस आधार पर संघर्ष कर सकते है. ईश्वर और हनुमान चालिसा पर अपना पूरा विश्वास जताते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, बालासाहब के विचारों पर चलने वाले एकनाथ शिंदे को ही धनुष्य-बाण का चुनाव चिन्ह मिलेगा और इसी चुनाव चिन्ह पर वे अगले चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे.

Back to top button