शिंदे सेना प्रत्याशी अभिजीत अडसूल का जमकर प्रचार
दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के असदपुर में हुआ महायुति का सम्मेलन
* पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल की रही प्रमुख उपस्थिति
दर्यापुर/दि.12 – राज्य की सत्ताधारी महायुति द्वारा विधानसभा चुनाव हेतु दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से प्रत्याशी रहने वाले अभिजीत अडसूल का जमकर प्रचार चल रहा है और इस प्रचार अभियान के चलते गत रोज पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल की प्रमुख उपस्थिति के बीच असदपुर गांव में महायुति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मेलन भी आयोजित किया गया. जिसमें महायुति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित परिसरवासियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही.
इस सम्मेलन में उपस्थितों का मार्गदर्शन करते हुए पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने क्षेत्र के खेत फलिहानों में आने-जाने हेतु पगडंडी रास्ते तैयार करने, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु अभिजीत अडसूल को पूरी ताकत के साथ विजयी बनाने का आवाहन किया. इस सम्मेलन में दीपक बारब्दे, दीपक राव, अंकु मडघे, मंगेश हीरे, उमेश गावंडे, राजू रामसे, अमोल पचारे, अमोल गावंडे, देवानंद निंघोट, मनोज चव्हाण, अमोल लांजेवार, श्याम करडे, विशाल तायडे, विनायकराव गाढवे, आशीष इंगोले, अनूज वाटाणे, सचिन भांगे, गजानन शेलके, भगवान मेहत्रे, बाल्या पचनारे, रितेश अवघड, विवेक मोहल्ले, राजू टाकले, गोवर्धन मते, राजू भागवतकर, शैलेश आमले, मोहन ठाकरे, सुमित ठाकरे तथा शिवसेना, भाजपा, राकांपा एवं महायुति में शामिल घटक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* अभिजीत अडसूल की पत्नी भी हुई प्रचार में सक्रिय
– निर्वाचन क्षेत्र के कई गांवों को दी भेंट
इस समय दिनोंदिन विधानसभा चुनाव को लेकर धामधूम बढ रही है तथा अब सही मायनों में सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकनी शुरु कर दी है. इसके चलते दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के प्रत्याशी रहने वाले अभिजीत अडसूल की पत्नी निमिशा अडसूल ने भी गत रोज अंजनगांव सुर्जी तहसील के सोनगांव, सौदापुर, शेंडगांव, रामपुर, लाखनवाडी व डोंबला आदि गांवों का तूफानी दौरा करते हुए अपने पति व महायुति प्रत्याशी अभिजीत अडसूल का प्रचार किया. साथ ही इस समय निमिशा अडसूल ने विशेष तौर पर महिलाओं से संवाद साधते हुए उन्हें सरकार की विविध योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा विकास को गतिमान करने हेतु धनुष्यबाण के चुनावी चिन्ह पर मतदान करने का आवाहन किया. इस समय निमिशा अडसूल के साथ मिनाक्षी कपले, किरण कपले, कीर्ति राउत, नर्मदा तले, नीता बोचरे सहित शिवसेना, भाजपा, राकांपा एवं महायुति में शामिल घटक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. साथ ही इस प्रचार दौरे के तहत निमिशा अडसूल को सभी गांवों में जबर्दस्त प्रतिसाद मिला.