अमरावतीमहाराष्ट्र

शिंदे सेना ने उत्साह से मनाई शिव जयंती

धारणी में शानदार बाइक रैली

धारणी-शैलेश ऊर्फ शैलू मालवीय शिवसेना मेलघाट, धारणी प्रमुख इनके नेतृत्व में शिवसेना शिंदे गट ने शिव जयंती मनाई. 17 मार्च को धारणी जयस्तंभ चौक, शिवसेना कार्यालय, पर शिव जयंती मनाई गई. जयस्तंभ चौक से बाईक रॅली का आयोजन किया गया. बाइक रैली का शुभारंभ गजानंद महाराज मंदिर से, जयस्तंभ चौक, होली चौक, दयाराम चौक, बस स्टैंड, पर आतिशबाजी की गई. जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगाए गए. शिंदे साहेब तुम आगे बढ़ो हम तुमारे साथ है इन नारे के साथ शिवसेना कार्यालय पर बाइक रैली का समापन किया गया. बाइक रैली में बडी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे.
* जगह जगह बैनर भगवे झंडे लगाए गए
बाइक रैली में तीर कमान, भगवा झंडे, भगवा दुपट्टे, आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर ने की. इस अवसर पर अप्पा पाटील उपजिलाप्रमुख बीजेपी, मन्नालाल दारसिंबे महाराष्ट्र जन क्रांतिसेना अध्यक्ष, राजन सरागे उप तहसील प्रमुख, दिनेश मावसकर सरपंच गोलाई, दिनेश पंड्या उप तहसील प्रमुख, शहर प्रमुख तुषार चिखलकर, युवा सेना अध्यक्ष मनीष जावरकर, अल्पसंख्याक अध्यक्ष सय्यद अफाक, निलेश अंभोरे वाहतूक सेना अध्यक्ष, समीर खान उपशहर प्रमुख, राहुल पलसकर नितीन राठोड, तालुका महासचिव सूर्या मालवीय, पंकज धांडे, संजय तोटे, राम घाडगे उतावली, गजू गीते गोलाई आदि सहित बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button