बिट्टू सलूजा के जन्मदिन पर 200 अधिक दाताओं ने किया रक्तदान
डीसीपी समेत स्वीगी, जोमैटो टीम, मान्यवरों ने निभायी सामाजिक जिम्मेदारी
* 22 साल में 4 हजार से अधिक यूनिट रक्त संकलन का रिकॉर्ड
* बधाईयां देने लोगों का लगा तांता
* शंकरबाबा पापलकर सहित विविध संगठनों की रही उपस्थिति
अमरावती/दि.22-शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी तथा होटल न्यू ईगल रेस्टारेंट के संचालक बिट्टू उर्फ रवींद्रसिंह सलूजा के 57 वें जन्मदिन पर रविवार को उनके रेस्टारेंट में बधाईयां देने वाले लोगों को सुबह से तांता लगा रहा. उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. स्थानीय रेल्वे स्टेशन चौक स्थित न्यू ईगल रेस्टारेंट में कल सुबह 9.30 बजे बिट्टू सलूजा के पिता सुरिंदरसिंह सलूजा व अनाथों के मसीहा शंकरबाबा पापडकर की उपस्थिति में रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई. जनप्रतिनिधि, उद्योजक, सामाजिक कार्यकर्ता व पारिवारिक सदस्यों ने मिलकर बिट्टू सलूजा का जन्मदिन मनाया. उल्लेखनीय यह है कि, शिविर में स्वीगी, जोमैटो टीम सहित डीसीपी कल्पना बारवकर, गुणवंत देवपारे व पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने रक्तदान किया.
इस अवसर पर शंकरबाबा पापडकर ने बिट्टू सलूजा को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए रक्तदान शिविर के माध्यम से जनमानस की सेवा का जो कार्य रहे है, उसकी सराहना की. पश्चात भव्य रक्तदान शिविर आरंभ हुआ. सुबह से ही रक्तदान शिविर में शिविरार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. दोपहर 2 बजे तक रक्तदान करनेवालों की संख्या 109 से अधिक रही.
* इन नेतागण एवं मान्यवरों की उपस्थिति
बिट्टू सलूजा को कल सुबह जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए रेलवे स्टेशन स्थित न्यू ईगल रेस्टारेंट में तांता लगा रहा. शहर के गणमान्यों में पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर, नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व पालकमंत्री व विद्यमान विधायक एड. यशोमति ठाकूर, डॉ.सुनील देशमुख, पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, हरिभाउ मोहोड, समाजसेवी नितिन कदम, पूर्व मंत्री जगदिश गुप्ता, शिवसेना के सिंधी समाज समन्वयक नानकराव नेभनानी, सुरेश रतावा, विधायक सुलभा खोडके, एवं राकांपा के संजय खोडके, यश खोडके, सुनील राणा, प्रहार के दिनेश बूब, पूर्व सांसद अनंत गुढे, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, विलास मराठे, उद्योजक राजेंद्र जाधव, मनोज भारानी, आराधना के संचालक पूरणसेठ हबलानी, समाजसेवी गोविंद कासट, पूर्व पार्षद प्रा.प्रशांत वानखडे, राजू कुरील, बलदेव बजाज, प्रणीत सोनी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सुधीर सूर्यवंशी, पराग गुडधे, श्याम देशमुख, रीना नंदा, तुषार भारतीय, लवणकर,शशांक चवरे, गणेश वासनिक, सुरेंद्र पोपली, नमिता तिवारी, बरखा बजे, सतनाम हुडा, उद्योजकों में शैलेश वानखडे, कमल आहूजा, सत्यजित बंड, पटेल, हर्ष केशरवाणी, अखिलेश राठी,बलराम खेमानी, नितीन काले, चंद्रकांत पोपट, श्याम जयस्वाल, राजेश इंगले संदीप धुमाले, सारंग,दिनेश, हेमंत जाधव, गोविंदा राठी,प्रणव, राहुल चांडक,नितीन देशमुख, राजेंद्र जाधव,अमित मोतीवाला, समीर देशमुख,योगेश चव्हाण, माणिक खडसे, मंगेश ठाकरे, रवि चिंचमलातपुरे, संजीव देशमुख ,अंजुम भाई, संजय यादव, राजू इंगले, शुभम मोरे, वैभव पेंदाम, नितीन भुसारी, रोहित लाहोटी,प्रदीप धुमाले, दिनेश पांडे, सचिन कारले, एड. देशमुख, सलूजा परिवार के सुरेंद्रसिंग सलुजा, निर्मलकौर, डॉ. नवनीत नमन, सुप्रीतकौर सीटू सेठ,फंटू सेठ, कालू सलूजा, सरबजीत, अवनीत,मनन,अमनप्रीत गुरुजस, आकाश पांडे, बावेजा परिवार, आहूजा परिवार, बग्गा परिवार, खालसा परिवार,बेदी परिवार, नंदा परिवार, मोंगा परिवार, सचदेव परिवार, पोपली परिवार ,जुनेजा परिवार ,छाबडा परिवार, मुतनेजा परिवार, ओबेराय परिवार आदि उपस्थित थे. इसके अलावा ईगल परिवार के अशोक पाटील, संदीप जगदाले, राहुल सिनकर, निशांत लांजेवार, अमोल येवले, रितेश आलेकर, तिवारी, सवई, मोनिश खान, मोहित यादव, उंबरकर, संजय पाटील, कमलेश मुंडे, मिथुन वंजारी, प्रमोद बारस्कर, किशोर कांबले, प्रमोद बोरगे, बोरसे, रोहित बेलकर, गजानन आदि की उपस्थिति रही.
* 200 से अधिक दाताओं ने किया रक्तदान
बिट्टू उर्फ रवींद्रसिंह सलूजा के जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी आयोजित रक्तदान शिविर में 200 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का परिचय दिया. शिविर को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, श्याम शर्मा, शैलेश चौरसिया, सीमेश श्रॉफ, किसनगोपाल सादानी, उमेश पाटणकर, युसूफ बारामतीवाला, प्रमोद शर्मा, राकेश ठाकुर, संदीप खेडकर, रितेश व्यास, योगेंद्र मोहोड, प्रा.राजेश पांडे, सुनील अग्रवाल, हरि पुरवार, निखिल बाहेती, हितेश केडिया, किशोर शिरभाते, नरेंद्र चूडासामा, सहित पीडीएमसी ब्लड बैंक के सचिन काकडे, डॉ.गौरी जगताप, डॉ.चैताली अहेराव भागवत गुडधे, वंदना चौधरी, अमोल कुचे, दिनेश कंठाले, परशुराम पवार, प्रतीक नेवारे, स्वाति चुडे, कुणाल वरघट, सतीश गाडे, अमोल तेटू, सिंधु सावंत ने प्रयास किए.
* विभिन्न संगठनों दर्ज की उपस्थिति
बिट्टू सलूजा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. महानगर चेम्बर के अध्यक्ष सुरेश जैन, बकुल कक्कड, शरणपाल सिंह अरोरा, पप्पू गगलानी, संजय छांगाणी, सिख समाज बंधुओं में तजेंदर सिंह उबोवेजा, यशपाल सिंघ सलूजा, गुरुविंदर सिंह मोंगा, परमजीत सिंह सलूजा, हेमंत जाधव, सोनी रुंगटा, वैभव दलाल, विनय तन्ना, राजा मोटवारी, किशोर छाबडा, निशांत गोयल, नीलेश मिरानी, बाबू टवाणी, मंगेश ठाकरे, ऑटो यूनियन रेलवे स्टेशन चौक के साथ कई मान्यवरों ने उपस्थिति दर्ज की.