शिंदे सेना के जिला प्रमुख गोपाल अरबट हमले का प्रयास
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के जिला प्रमुख अरूण पडोले पर हमले का आरोप
दर्यापुर/दि.22– शनिवार देर रात 2 बजे के दौरान शिंदे सेना के बडनेरा व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के जिला प्रमुख अरूण पडोले व उनके 20 से 25 साथियों द्बारा जिला प्रमुख गोपाल अरबट पाटिल पर हमले का प्रयास किया गया. इस मामले में गोपाल अरबट पाटिल ने दर्यापुर थाने ेमें शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले में शिंदे गुट के 2 जिला प्रमुखों के बीच राजनीतिक मतभेद रहने से बीते 8-10 दिनों से विवाद शुरू है. जिला प्रमुख गोपाल अरबट पाटिल और दूसरे जिला प्रमुख अरूण पडोले के बीच पिछले एक सप्ताह से फोन पर मौखिक विवाद शुरू था. शनिवार को शिवसेना के पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल दर्यापुर- अंजनगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर थे. शाम को वे दौरा खत्म कर अमरावती की तरफ रवाना हुए. पश्चात रात 2 बजे के दौरान शिंदे गुट के जिला प्रमुख अरूण पडोले ने गोपाल अरबट को फोन कर कहा कि अपने बीच जो विवाद है. उसके लिए मैं माफी मांगता हूं और उन्हें दर्यापुर के प्रसाद मंगल कार्यालय के पास बुलाया. गोपाल अरबट अपने दो कार्यकर्ताओं और पत्नी के साथ प्रसाद मंगल कार्यालय के पास पहुंचे तब वहा अरूण पडोले और उनके बेटे के साथ 20 से 25 अज्ञात लोग उपस्थित थे. उन्होंने गोपाल अरबट और उनकी पत्नी व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस जब घटनास्थल पहुंची तो हमलावर वहां से फरार हो गये, ऐसा आरोप गोपाल अरबट पाटिल ने किया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.