अमरावतीमहाराष्ट्र

शिंदे सेना की दहीहांडी 26 अगस्त से

नानकराम नेभनानी की अध्यक्षता में हुई बैठक

अमरावती/दि.27– शिवसेना शिंदे समूह की ओर स जन्माष्टमी के पावन पर्व पर दहीहांडी का आयोजन 26 से 31 अगस्त की कालावधि में किया जाएगा. दहीहांडी के आयोजन को लेकर जीवन प्राधिकरण विश्राम भवन में नानकराम नेभनानी की अध्यक्षता में ली गई बैठक में दहीहांडी के आयोजन को लेकर मंथन किया गया. जिसे लेकर अमरावती व बडनेरा शहर के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर कार्य करें, ऐसा आवाहन नानकराम नेभनानी ने किया.
संतोष बद्रे ने सभी से सहयोग करने का आवाहन किया. इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्रीकांत शिंदे, पूर्व मंत्री प्रतापराव जाधव, आपूर्ति मंत्री संजय राठोड उपस्थित रहेंगे. आयोजन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभायें, इसे लेकर निर्देश भी बैठक में दिए गए. बैठक में शिवसेना नेता नानकराम नेभनानी, अमरावती महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, उपजिला प्रमुख राम पाटिल, शहर प्रमुख को जिम्मेदारी सौंपी गई. आशीष ठाकरे, उप शहर प्रमुख नितेश शर्मा, पंकज मुले, रुद्र तिवारी, मनोज पांडे, नासीरभाई, अजय महल्ले, कामगार सेना के वेदांत तालान, संयुक्त संपर्क प्रमुख बडनेरा संजय परसोतकर, बडनेरा शहर प्रमुख गुड्डू कटलवार, उप शहर प्रमुख राजेंद्र देवडा, रामभाऊ कुंभलवार, बडनेरा संगठक मुकेश उसरे, महिला मोर्चा की अमरावती नगर प्रमुख वृंदाताई मुक्तेवार, बडनेरा नगर प्रमुख शारदाताई पेंदाम, रश्मी तायडे, राजेश धोटे, राजेश पाठक, शैलेश सूर्यवंशी, सूरज बर्डे, अक्षय कुलकर्णी, युवा सेना उपजिला प्रमुख रुद्र हरणे, अखिल ठाकरे, अक्षय इंगले, रुद्र मिसाल, अमर करोशिया, संजय देशमुख, गणेश भुजाडे, गजानन कटरे, राजेंद्र लेंडे, शुभम साबले एवं समस्त शिवसेना पदाधिकारी एवं शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button