8 को अमरावती में शिंदे सेना का विभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन
प्रीति बंड व जगदीश गुप्ता जा सकते हैं शिवसेना में

* बंड का पार्टी प्रवेश लगभग पक्का, गुप्ता का मामला ‘फिफ्टी-फिफ्टी’
* जिला कांग्रेस के कुछ बडे नेता भी शिवसेना की राह पर
* सम्मेलन में पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे रहेंगे उपस्थित
* सांस्कृतिक भवन में लगेगा संभाग के शिवसैनिकों का जमावडा
अमरावती/दि.2 – आगामी 8 मई को स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शिंदे गुट वाली शिवसेना का विभागीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसमें शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी पूरा दिन उपस्थित रहेंगे. इस सम्मेलन को लेकर शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से मिली विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक डेप्युटी सीएम शिंदे की उपस्थिति के बीच शिवसेना उबाठा की महिला नेत्री प्रीति संजय बंड अपने समर्थकों के साथ शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करने जा रही है. साथ ही साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावत करने के चलते भाजपा से निष्कासीत वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता भी शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश कर सकते है. हालांकि जहां एक ओर प्रीति बंड का शिंदे गुट वाली शिवसेना में पार्टी प्रवेश लगभग तय है. वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का मामला अभी ‘फिफ्टी-फिफ्टी’ वाला कहा जा सकता है. इसके साथ ही साथ यह भी पता चला है कि, इस सम्मेलन में जिला कांग्रेस के कुछ बडे नेता पाला बदलते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश कर सकते है.
उल्लेखनीय है कि, जून 2022 में शिंदे गुट ने शिवसेना के खिलाफ बगावत की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट व निर्वाचन आयोग में चली कानूनी लडाई के बाद शिवसेना का नाम और पार्टी का धनुष्यबाण चुनावी चिन्ह शिंदे गुट को मिला था. जिसके चलते अब शिंदे गुट ही एकतरह से असली शिवसेना है. परंतु अमरावती सहित संभाग में अब भी ठाकरे गुट वाली शिवसेना का अच्छा-खासा प्रभाव एवं दबदबा है तथा संभाग में शिंदे गुट वाली शिवसेना अपेक्षाकृत तौर पर कमजोर है. यह बात गत वर्ष हुए लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय भी काफी हद तक स्पष्ट हुई थी. जिसके चलते अब स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना अमरावती शहर व जिले सहित संभाग में खुद को संगठनात्मक रुप से मजबूत करने के काम में जुट गई है. जिसके तहत आगामी 8 मई को पार्टी का संभागस्तरिय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए खुद पार्टी प्रमुख व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमरावती आ रहे है.
* नियोजनपूर्व बैठकों का दौर तेज
सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 8 मई को डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के प्रस्तावित दौरे एवं सांस्कृतिक भवन में होनेवाली संभागस्तरिय बैठक के मद्देनजर अब शिंदे गुट वाली शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों की नियोजनपूर्व बैठकों का दौर तेज हो गया है. जिनमें सम्मेलन की रुपरेखा तय करने के साथ-साथ इस बात को लेकर भी विशेष जोर दिया जा रहा है कि, आगामी 8 मई तक पाला बदलने की तैयारी में रहनेवाले अन्य दलों के असंतुष्ट नेताओं को शिंदे गुट वाली शिवसेना के खेमे में लाया जा सके. जिसके तहत विगत विधानसभा चुनाव में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से खुद को टिकट नहीं मिलने के चलते शिवसेना उबाठा के खिलाफ बगावत करनेवाली और इस समय शिवसेना उबाठा से निष्कासीत रहनेवाली महिला नेत्री प्रीति बंड को शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल किया जा रहा है. वहीं शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता रहनेवाले अडसूल पिता-पुत्र ने जिला कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेताओं को इसके लिए राजी भी कर लिया है और ऐसे नेताओं द्वारा आगामी 8 मई को डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की उपस्थिति के बीच अपनी पार्टी छोडकर शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश किया जा सकता है.
* प्रीति बंड का पार्टी प्रवेश लगभग तय
उल्लेखनीय है कि, विगत विधानसभा चुनाव में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट हेतु प्रबल दावेदार रहनेवाली प्रीति संजय बंड का पत्ता शिवसेना उबाठा ने ऐन समय पर काट दिया था. जिसके चलते प्रीति बंड ने पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा था. जिसकी वजह से प्रीति बंड सहित उनके समर्थकों को शिवसेना उबाठा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में अब अपने लिए नई राजनीतिक जमीन तैयार करने हेतु प्रीति बंड व उनके समर्थकों ने शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करने का निर्णय लिया है और प्रीति बंड का आगामी 8 मई से शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि खुद प्रीति बंड से इस संदर्भ में अधिकृत तौर पर पुष्टि हेतु संपर्क नहीं हो पाया है. लेकिन शिंदे गुट वाली शिवसेना के सूत्रों के मुताबिक प्रीति बंड का आगामी 8 मई को पार्टी प्रवेश पूरी तरह से निश्चित है.
* पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता भी शिंदे सेना की राह पर!
विश्वसनीय सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ बगावत करते हुए अपनी दावेदारी पेश करने के चलते भाजपा से निष्कासीत वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता भी इस समय शिंदे गुट वाली शिवसेना की राह पर चलते दिखाई दे रहे है. हालांकि जगदीश गुप्ता ने अभी पाला बदलने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है. बल्कि उनके द्वारा शिंदे गुट वाली शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं के सात बातचित करते हुए राजनीतिक ‘डील’ की जा रही है. माना जा रहा है कि, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की ओर से पाला बदलने के बाद अपने लिए विधान परिषद की सदस्यता मांगने के साथ-साथ मनपा चुनाव में अपने समर्थकों के लिए पार्टी के टिकट भी मांगे गए है. जिसके बारे में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा फिलहाल विचारविमर्श किया जा रहा है. पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को भी शिंदे गुट वाली शिवसेना में लाने हेतु पूर्व सांसद अडसूल पिता-पुत्र द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है, ऐसी जानकारी भी सामने आई है. इस संदर्भ में जगदीश गुप्ता से अभी तक कोई अधिकृत बातचीत नहीं हो सकी है.
* पूरा दिन अमरावती में रहेंगे डेप्युटी सीएम शिंदे
सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 8 मई को डेप्युटी सीएम शिंदे का सुबह करीब 10 बजे के आसपास अमरावती आगमन होगा तथा वे रात 8 बजे तक अमरावती में ही रहेंगे, यानि 8 मई को डेप्युटी सीएम शिंदे पूरा दिन अमरावती में ही बितेगा. इस दौरान वे ज्यादातर समय सांस्कृतिक भवन में आयोजित पार्टी के संभागस्तरिय सम्मेलन में ही बिताएंगे. इसके उपरांत शाम के वक्त दो अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. जिसके चलते सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि, डेप्युटी सीएम शिंदे सहित शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा अमरावती में आयोजित होने जा रहे पार्टी के संभागस्तरिय सम्मेलन को किस हद तक तवज्जो दी जा रही है.
* मालू सिटी में इस्कॉन मंदिर का होगा शिंदे हाथों भूमिपूजन
जानकारी के मुताबिक समिपस्थ रेवसा रोड स्थित मालू सिटी में बनने जा रहे इस्कॉन मंदिर के निर्माण स्थल का आगामी 8 मई को डेप्युटी सीए एकनाथ शिंदे के हाथों भूमिपूजन भी किया जाएगा. जिसे लेकर मालू सिटी के प्रवर्तकों की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही है. इसके अलावा अपने इस दौरे में डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जिसकी रुपरेखा फिलहाल अंतिम रुप से तय नहीं हुई है.