अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पाइप लाइन घोटाला के समय सीएम नहीं थे शिंदे

संजय राठोड का कहना

* महायुति का शासन पारदर्शी बताया
अमरावती/ दि. 5- प्रदेश सरकार के मंत्री और शिवसेना शिंदे गट के प्रमुख नेता संजय राठोड ने दावा किया कि घटिया दर्जे की पाइप लाइन बिछाने संबंधी प्रकल्प के समय एकनाथ शिंदे प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे. आज कुछ घंटोें के लिए अमरावती पधारे मंत्री राठोड ने अधिक कुछ कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला अब कोर्ट में शुरू है. उल्लेखनीय है कि अमृत योजना अंतर्गत उपरोक्त पाइप लाइन का काम घटिया दर्जे का होने से मुख्यमंत्री फडणवीस ने सैकडों करोड के काम को रोक दिया है. इसी संदर्भ में पूछे जाने पर राठोड ने बचाव के अंदाज में कहा कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री रहते यह काम मंजूर नहीं किया गया था.
मुंडे के इस्तीफे पर भी कुछ नहीं बोलेा
संजय राठोड ने मंत्री मंडलीय सहयोगी धनंजय मुंडे के त्यागपत्र पर भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. राठोड ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने विस्तृत भूमिका रख दी है. अब इस विषय पर और कुछ कहना योग्य नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि महायुति सरकार का कामकाज अत्यंत पारदर्शी रूप से शुरू है. सामान्य व्यक्ति उसके लिए महत्वपूर्ण है. उसी को ध्यान में रखकर कामकाज किया जा रहा है. आम आदमी ही केन्द्र बिंदु हैं.

Back to top button