अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

केसरकर से शिंदे की आधा घंटा चर्चा

मुंबई में नाना प्रकार की अटकलें

मुंबई /दि. 2 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पैतृक गांव दरे से यहां लौटने से पहले ठाणे जिले के हैलीपेड पर अपने मंत्रीमंडलीय सहयोगी दीपक केसरकर से काफी देर चर्चा की. फिर दोनों सीएम के ठाणे स्थित निवास पर गये. वहां भी केसरकर- एकनाथ शिंदे के बीच आधा घंटा एकांत में चर्चा होने का समाचार हैं. इस वजह से यहां राजनीतिक हलकों में कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. केसरकर सीएम शिंदे से भेंट कर सीधे मुंबई रवाना हो गये थे. यह मुलाकात रविवार शाम को होने की जानकारी खबर में दी गई है. यह भी बताया गया कि भेंट में हुई चर्चा या मुद्दे पर दोनों ने ही मीडिया से बात करने से मना कर दिया.
उल्लेखनीय है कि सीएम शिंदे दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण मंत्रणा पश्चात सीधे अपने गृहनगर दरे जिला सातारा रवाना हो गये थे. वहां दो दिनों के मुक्काम पश्चात रविवार शाम ठाणे और फिर वहां से मुंबई अपने सरकारी निवास वर्षा बंगले पर लौटे हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 9 दिनों बाद भी सत्ता स्थापना नहीं हो सकी है. तथापि बीजेपी खेमा 5 दिसंबर की शाम 5 बजे देवेन्द्र फडणवीस की ताजपोशी का दावा कर रहा है.

Back to top button