अमरावती

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी शिर खुरमा दावत

फे्रजरपुरा एकता मंच का आयोजन

अमरावती/ दि.12 -स्थानीय फ्रेजरपुरा स्थित कलक्ष मंडल सभागृह में एकता मंच की ओर से समाजसेविका शाहिदा बानो व्दारा शिर खुरमा दावत का आयोजन किया था. यह दावत परिसर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी. शाहिदा बानो व्दारा परिसर में एक दूसरे के प्रति सद्भाव निर्माण हो और आपसी भाईचारा बना रहे इस उद्देश्य को लेकर हिंदू-मुस्लिम समाज के मान्यवरों को दावत में आमंत्रित किया गया था. जिसमें हिंदू-मुस्लिम सहित सभी जाति और पंथ के नागरिक,धर्मगुरु उस्थित थे. इस अवसर पर मान्यवरों ने अपने विचार रखे और किसी भी परिस्थिति में शहर का माहौल खराब नहीं होने देंंगे ेऐसा संकल्प लिया.
इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन पवार, सूचना अधिकार कानून के अभ्यासक प्रशांत चौधरी, त्रिदीप वानखडे, रामभाऊ पाटिल, राजू गजभिए, प्रमोद मेश्राम, हिम्मत वरघट, समाजसेविका रजिया सुलताना, समाजसेविका शाहिदा बाजी, बसपा जिला सचिव अब्दुल नफीज प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. प्रमोद मेश्राम ने किया तथा प्रस्तावना बसपा जिला सचिव अब्दुल नफीज ने रखी व आभार शाहिदा बाजी ने माना.
कार्यक्रम में अक्षय माटे, निला भालेराव, वसंत धनदर, भगवान लोणारे, किरण सहारे, गजानन मुठगल, एड. प्रभाकर वानखडे, सिया मोहोड, प्रमोद मेश्राम, जयचंद्र शेंडे, शालिनी मेश्राम, भीमराव गणवीर, पांडूरंग सवई, नसीर भाई पत्रकार, समीर बावा, चंदू मुंडे, अब्बू भाई, विनोद साहू, चेतन ठाकुर, संदीप लोखंडे, पूजा मोंडे, मधु मोंडे, वर्षा मोंडे, सोनाली गायकवाड, मोनोली भोरे, माया बलरे, कल्पना चितवार, ज्योती श्रीवास, छाया वंदे, सतीश आंबेकर, राजेंद्र रोडे, संजय भोजे, बाबू अटालकर, अमर कुकरेजा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button