अमरावती

शिरजगांव कसबा ग्राम पंचायत भवन हुआ जर्जर

नए भवन की हो रही मांग.

शिरजगांव कसबा/दि १० – चांदूर बाजार तहसील के सबसे अधिक जनसंख्या वाले व तहसील के सबसे बड़े गांव शिरजगांव कसबा ग्राम पंचायत भवन की स्थिति आज बेहद खराब और जर्जर हो चुकी है करीब 60 वर्षों पुराने इस भवन की छत दीवारें टूटने लगी है ग्राम पंचायत भवन वर्तमान स्थिति में अत्यंत जर्जर हो चुका है जिसे जल्द डिस्मेंटल कर नया भवन निर्माण की मांग नागरिकों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों की ओर से की जा रही है.
लगभग 60 साल पूर्व पंचायत भवन बनाया गया था जो आज जर्जर हो चुका है जहां कर्मचारियों को काम करने में भी डर महसूस होता है छत टूट चुकी है टिन के पत्रे सड़ चुके हैं दीवारों में दरारें आ चुकी है जगह-जगह प्लास्टर उखड़ रहा है बारिश का पानी सीधे छत के अंदर से भवन में गिरता है जिससे जरूरी व अहम दस्तावेज भी खराब होने का डर बना रहता है प्लास्टिक का सहारा लेकर भवन में जरूरी कागजों का बचाव करना पड़ता है टूटी छत और जर्जर इमारत में जान जोखिम में डालकर काम करना मजबूरी बन चुकी है छह दशक बाद भी इमारत की सूरत नहीं बदली फिलहाल स्थिति में भवन पूरी तरह जर्जर हो चुकी है ग्राम पंचायत का कुछ हिस्सा तो बेहद ही जर्जर हो चुका है जहां हमेशा डर बना रहता है कि कब यह हिस्सा ढहने लगे.
शिरजगांव कसबा ग्राम पंचायत की भवन जनसंख्या और सदस्यों की संख्या के लिहाज से नाकाफी है सभा के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं होती एक अंधेरे वाली छोटे से कमरे में मासिक सभा का आयोजन करना पड़ता है जो कि सदस्यों की संख्या के हिसाब से नाकाफी है वही ग्रामसभा का खुले मैदान में आयोजन करना पड़ता है 60 वर्षों पुराने इस भवन को डिस्मेंटल कर नए भवन का निर्माण की मांग ग्राम पंचायत सदस्य तथा नागरिकों की ओर से की जा रही है और विशेष रूप से ज़िला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की मांग हो रही है.
ग्राम पंचायत भवन करीब 60 वर्षों पुराना है जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है गांव की जनसंख्या और सदस्यों की संख्या के हिसाब से बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है भवन का कुछ हिस्सा गिरने की कगार पर है भवन को डिस्मेंटल का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा है.
                  प्रविण खेरड़े
         सरपंच शिरजगांव कसबा
ग्राम पंचायत की इमारत बेहद पुरानी और खराब हो चुकी है गांव के विकास में अहम रोल ग्राम पंचायत का होता है लेकिन ग्राम पंचायत का बुरा हाल है इमारत ही विकास से कोसों दूर है जहां ग्रामसभा की बैठने के लिए भी जगह नहीं है इमारत को जल्द डिस्मेंटल कर नए भवन निर्माण के लिए प्रशासन अनुमति दे.
              सौ.वृषाली आ.उमक
        उप-सरपंच शिरजगांव कसबा

Related Articles

Back to top button