
शिराला/दि.25-हर साल की तरह इस साल भी श्री जगदंबा संस्थान शिराला से पैदल दिंडी समारोह का आयोजन 29 मार्च को किया है. शिराला से 29 को शेगांव के लिए दिंडी प्रस्थान करेंगी. संस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिंडी समारोह में सहभागी होने वाले भक्तों के लिए नाश्ता, भोजन, व विश्राम की व्यावस्था की जाती है. 29 की सुबह श्री जगदंबा संस्थान में पालकी का पूजन विधायक राजेश वानखडे, मनोज देशमुख, राजू गंधे, जयंत आमले के हाथों किया जाएगा. पैदल दिंडी मार्ग अंतर्गत आने वाले विविध गांवों में भक्तों के लिए नाश्ता, भोजन व पानी की व्यवस्था की गई है. पालकी यात्रा 5 अप्रैल को शेगांव पहुंचेगी. 6 अप्रैल को राजू भाउ गंधे की ओर से पालकी का वापसी का भोजन अकोली जहागिर में तथा 7 अप्रैल को हभप हर्षल महाराज पथ्रोट में होगा. इस पालकी का नियोजन दिंडी प्रमुख हभप गजानन महाराज ठाकरे, गायनचर्य केशव वाडेकर, मृदंग वादक हभप कैलास भस्मे, सहित प्रदीप अकोटकर, भागवताचार्य दिनेश नांदने, विजय देशमुख, सुरेंद्र खाडे, चंद्रशेखर लव्हाले, मंगेश कुसटकर, विजय कडू, किसन म्हस्के, सुनील लेंडे, व जगदंबा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने किया है.